तस्लीमा नसरीन का जमात-ए-इस्लामी पर हमला, ‘भारत विरोधी है बांग्लादेश, इतिहास को कर रहा नष्ट', उठाई ये मांग

Taslima Nasreen on Bangladesh situation: बांग्लादेश की राजनीतिक पार्टी जमात-ए-इस्लामी पर लेखिका तसलीमा नसरीन ने हमला किया है. उन्होंने इसे भारत विरोधी करार दिया.

Taslima Nasreen on Bangladesh situation: बांग्लादेश की राजनीतिक पार्टी जमात-ए-इस्लामी पर लेखिका तसलीमा नसरीन ने हमला किया है. उन्होंने इसे भारत विरोधी करार दिया.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Taslima Nasreen on Bangladesh situation

बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन Photograph: (X/@ANI)

Taslima Nasreen on Bangladesh situation: बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने रविवार को बांग्लादेश की स्थिति की लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बांग्लादेश की एक राजनीतिक पार्टी जमात-ए-इस्लामी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि जमात-ए-इस्लामी ने बांग्लादेश पर कब्जा कर लिया है, वो बांग्लादेश के इतिहास को नष्ट कर रहा है. इतना ही नहीं तस्लीमा ने आगे कहा कि जमात-ए-इस्लामी के लोग पाकिस्तान के समर्थक और भारत के विरोधी हैं. बता दें कि 5 अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो गया था.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Cylinder Blast in Delhi: मोतिया खान में सिलेंडर ब्लास्ट, एक शख्स की मौत, देखें कैसी मची तबाही

‘बांग्लादेश में स्थिति अच्छी नहीं’

बांग्लादेशी लेखिका नसरीन ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में यह बयान दिया. मीडिया ये बात करते हुए तस्लीमा नसरीन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि देश पर अब जमात-ए-इस्लामी, जिहादी और उग्रवादी समूहों का कब्जा है और वे बांग्लादेश के इतिहास को नष्ट कर रहे हैं. उन्होंने सभी स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों को नष्ट कर दिया.' 

जरूर पढ़ें: JNU की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद को राहत, कोर्ट ने स्वीकार की देशद्रोह मामले में दर्ज केस वापस लेने की अर्जी

उन्होंने ने आगे कहा, 'जमात-ए-इस्लामी के लोगों ने 1971 में मुक्ति संग्राम के संग्रहालयों को नष्ट कर दिया. उन्होंने राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान के घर को नष्ट कर दिया. साथ ही, जो भी अवामी लीग पार्टी में शामिल थे, वे या तो मारे गए या उन्हें जेल में डाल दिया गया. इसलिए यह अच्छी स्थिति नहीं है.’  

जरूर पढे़ं: SEBI चीफ रहीं माधबी पुरी बुच की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश, ये है पूरा मामला

निष्पक्ष चुनाव की उठाई मांग

तस्लीमा नसरीन ने बांग्लादेश में निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अब निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए. उन्होंने जमात ए इस्लामी की राजनीति को समाज के लिए हानिकारक बताया, इसलिए उस पर बैन लगाया जाना चाहिए. यूनुस सरकार पर निशाना साधते हुए तस्लीमा नसरी ने कहा कि जिहादी समूह, आतंकवादी समूह और इस्लामी आतंकवादी समूह अब वास्तव में बांग्लादेश की सत्ता में हैं.

जरूर पढ़ें: Shri Somnath Mandir: क्या है श्री सोमनाथ मंदिर का महत्व, जहां PM Modi ने विधि-विधान से की भगवान शिव की पूजा

INDIA pakistan Bangladesh India News in Hindi jamaat e islami Taslima Nasreen national hindi news Latest India news in Hindi
      
Advertisment