New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/02/TwlT0HDurJdJraDqi6TG.jpg)
बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन Photograph: (X/@ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Taslima Nasreen on Bangladesh situation: बांग्लादेश की राजनीतिक पार्टी जमात-ए-इस्लामी पर लेखिका तसलीमा नसरीन ने हमला किया है. उन्होंने इसे भारत विरोधी करार दिया.
बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन Photograph: (X/@ANI)
Taslima Nasreen on Bangladesh situation: बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने रविवार को बांग्लादेश की स्थिति की लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बांग्लादेश की एक राजनीतिक पार्टी जमात-ए-इस्लामी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि जमात-ए-इस्लामी ने बांग्लादेश पर कब्जा कर लिया है, वो बांग्लादेश के इतिहास को नष्ट कर रहा है. इतना ही नहीं तस्लीमा ने आगे कहा कि जमात-ए-इस्लामी के लोग पाकिस्तान के समर्थक और भारत के विरोधी हैं. बता दें कि 5 अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो गया था.
जरूर पढ़ें: Cylinder Blast in Delhi: मोतिया खान में सिलेंडर ब्लास्ट, एक शख्स की मौत, देखें कैसी मची तबाही
बांग्लादेशी लेखिका नसरीन ने मध्य प्रदेश के जबलपुर में यह बयान दिया. मीडिया ये बात करते हुए तस्लीमा नसरीन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि देश पर अब जमात-ए-इस्लामी, जिहादी और उग्रवादी समूहों का कब्जा है और वे बांग्लादेश के इतिहास को नष्ट कर रहे हैं. उन्होंने सभी स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों को नष्ट कर दिया.'
#WATCH | Jabalpur | Bangladeshi writer Taslima Nasreen says, "I think that the country is now occupied by the Jamaat-e-Islami, jihadi and militant groups, and they have been destroying the history of Bangladesh. They destroyed the sculptures of all freedom fighters, and they… pic.twitter.com/vBo80QsLK0
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 2, 2025
उन्होंने ने आगे कहा, 'जमात-ए-इस्लामी के लोगों ने 1971 में मुक्ति संग्राम के संग्रहालयों को नष्ट कर दिया. उन्होंने राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान के घर को नष्ट कर दिया. साथ ही, जो भी अवामी लीग पार्टी में शामिल थे, वे या तो मारे गए या उन्हें जेल में डाल दिया गया. इसलिए यह अच्छी स्थिति नहीं है.’
जरूर पढे़ं: SEBI चीफ रहीं माधबी पुरी बुच की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश, ये है पूरा मामला
तस्लीमा नसरीन ने बांग्लादेश में निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अब निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए. उन्होंने जमात ए इस्लामी की राजनीति को समाज के लिए हानिकारक बताया, इसलिए उस पर बैन लगाया जाना चाहिए. यूनुस सरकार पर निशाना साधते हुए तस्लीमा नसरी ने कहा कि जिहादी समूह, आतंकवादी समूह और इस्लामी आतंकवादी समूह अब वास्तव में बांग्लादेश की सत्ता में हैं.
जरूर पढ़ें: Shri Somnath Mandir: क्या है श्री सोमनाथ मंदिर का महत्व, जहां PM Modi ने विधि-विधान से की भगवान शिव की पूजा