Shri Somnath Mandir: क्या है श्री सोमनाथ मंदिर का महत्व, जहां PM Modi ने विधि-विधान से की भगवान शिव की पूजा

PM Modi at Somnath Mandir: पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में मंत्रोच्चारण के बीच भगवान शिव की आरती उतारी और फिर हाथ जोड़कर भगवान शिव का ध्यान किया. आइए इस मंदिर का महत्व जानते हैं.

PM Modi at Somnath Mandir: पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में मंत्रोच्चारण के बीच भगवान शिव की आरती उतारी और फिर हाथ जोड़कर भगवान शिव का ध्यान किया. आइए इस मंदिर का महत्व जानते हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
PM Modi Gujarat Visit

सोमनाथ मंदिर में पूजा करते हुए पीएम मोदी Photograph: (X/@DDnews)

Shri Somnath Mandir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने रविवार को सौराष्ट्र स्थित श्री सोमनाथ मंदिर पहुंचे. पीएम मोदी ने मंदिर के द्वार पर भगवान शिव का स्मरण किया और उनको गुलाब के पुष्प अर्पित किए. इसके बाद पीएम मोदी मंदिर में दाखिल हुए और फिर उन्होंने पूरे विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा अर्चना की. इस दौरान पूरा मंदिर वैदिक मंत्रोच्चारण से गूंज रहा था. इस अवसर पर आइए जानते हैं श्री सोमनाथ मंदिर का महत्व क्या है. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: SEBI चीफ रहीं माधबी पुरी बुच की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश, ये है पूरा मामला

PM मोदी ने पूजा अर्चना के दौरान भगवान शिव को जल, फूल-पत्तियां, घी, दही, शहद और गुलाब फूल अर्पित किए. पीएम मोदी ने मंत्रोच्चारण के बीच भगवान शिव की आरती उतारी और फिर हाथ जोड़कर भगवान शिव का ध्यान किया. पीएम मोदी ने गुलाब पंखुड़ियों को मंदिर परिसर में बिखेरा. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप पीएम मोदी को भगवान शिव की पूजा करते हुए देख सकते हैं. बता दें कि भगवान शिव में पीएम मोदी की अटूट आस्था है.

जरूर पढ़ें: JNU की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद को राहत, कोर्ट ने स्वीकार की देशद्रोह मामले में दर्ज केस वापस लेने की अर्जी

यहां देखें- सोमनाथ मंदिर में पूजा करते पीएम मोदी

जरूर पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मिले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, भगदड़ की घटना पर की बात, सुनीं समस्याएं

क्या है श्री सोमनाथ मंदिर का महत्व?

सोमनाथ मंदिर का विशेष महत्व है. यह गुजरात के सौराष्ट्र में समुद्र के किनारे बना है. यह मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिलिंगों में से पहला ज्योतिर्लिंग है. मान्यता है कि इस मंदिर में साक्षात भगवान शिव का वास है और यहां पूजा करने से लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र है. मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण स्वयं चंद्र देव ने किया था.

जरूर पढ़ें: ‘हिंदू धर्म कभी खत्म नहीं हो सकता’, CM हिमंता ने जोरदार भाषण से राहुल - ममता बनर्जी पर साधा निशाना

Narendra Modi gujarat India News in Hindi Somnath mandir Bhagwan Shiv national hindi news bhagwan shiv aarti bhagwan Shiv temples Latest India news in Hindi
Advertisment