/newsnation/media/media_files/2025/03/02/hZbfDwYK7fQTXJbmeLtD.jpg)
सिलेंडर फटने से तबाही Photograph: (X/@ANI)
Cylinder Blast in Delhi: दिल्ली में एक अहम खबर सामने आई है. यहां के मोतिया खान इलाके में रविवार को एलपीजी गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है. सिलेंडर फटते ही पूरा घर आग के गोले में तब्दील हो गया. उसमें रखा एक-एक सामान जलकर खाक हो गया. यह धमाका इतना तेज था कि घर की कई दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. घटना से जुड़ीं तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनको देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सिलेंडर ब्लास्ट होने से वहां किस तरह की तबाही मची.
जरूर पढे़ं: SEBI चीफ रहीं माधबी पुरी बुच की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश, ये है पूरा मामला
Delhi | One person died and 2 fire personnel were injured after a fire broke out in Motia Khan area due to a cylinder blast. Total four fire tenders were rushed to the site.
— ANI (@ANI) March 2, 2025
(Source: Fire Department) pic.twitter.com/ufiVdO6Jpt
जरूर पढ़ें: Shri Somnath Mandir: क्या है श्री सोमनाथ मंदिर का महत्व, जहां PM Modi ने विधि-विधान से की भगवान शिव की पूजा
सिलेंडर ब्लास्ट: एक शख्स की मौत
मोतिया खान इलाके में सिलेंडर फटते ही मकान में भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. दमकल-कर्मियों ने बिना समय गंवाए आग को बुझाने का काम शुरू किया. इस दौरान दो दमकलकर्मी आग की चपेट में आ गए और झुलसने से घायल हो गए. हालांकि, घंटों के मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. वहीं, पुलिस ने मृतक शख्स के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. खबर लिखे जाने तक उसकी पहचान सामने नहीं आई है.
यहां देखें- सिलेंडर फटने से कैसी तबाही?
#WATCH | Delhi | The aftermath of the fire that broke out due to a cylinder blast in which, as per fire department, one person died and two fire personnel were injured in the Motia Khan area https://t.co/weJADyIWrzpic.twitter.com/V2tJU09AMv
— ANI (@ANI) March 2, 2025
सामने आए वीडियो और तस्वीरें में आप देख सकते हैं कि सिलेंडर फटने से दीवार की तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. घर में रखे बर्तन समेत अन्य सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गए. वहीं, घटना को लेकर अग्निशमन विभाग ने बयान जारी किया है. अग्निशमन विभाग ने बताया कि सिलेंडर फटने की इस घटना में एक शख्स की मौत जबकि दो दमकलकर्मी घायल हो गए हैं. उनको इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
जरूर पढ़ें: ‘हिंदू धर्म कभी खत्म नहीं हो सकता’, CM हिमंता ने जोरदार भाषण से राहुल - ममता बनर्जी पर साधा निशाना