Swearing-in ceremony of Delhi government preparation: दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार सुबह भाजपा नेता विनोद तावड़े,तरुण चुग,वीरेंद्र सचदेव रामलीला मैदान जाएंगे. दिल्ली की नई सरकार का शपथ ग्रहण 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होना है जिसकी डेट तो फाइनल हो गई है लेकिन सीएम का चेहरा अभी घोषित नहीं किया है.
सूत्रों के अनुसार, रामलीला मैदान की ओर जाने वाले सभी रास्ते 19 फरवरी की रात से ही बंद हो जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 50 से ज्यादा हाई सिक्योरिटी वाले नेता भी रामलीला मैदान में पहुंचेगे.सिर्फ वीवीआईपी वाहनों को ही प्रवेश मिलेगा. इस शपथ ग्रहण समारोह में 20 राज्यों के सीएम आएंगे तो वहीं, सभी केंद्रीय मंत्री, एनडीए नेताओं को भी समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया गया है.
कैलाश खेर देंगे परफॉरमेंस
रामलीला मैदान के मंच पर शपथ ग्रहण समारोह से पहले गीत संगीत का रंगारंग कार्यक्रम होगा जिसमें कैलाश खेर अपनी संगीतमय प्रस्तुति देंगे. इस समारोह में कैलाश खेर सहित 50 से ज्यादा फिल्मी सितारे शिरकत करते नजर आएंगे जिनमें अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी आ सकते हैं. तो वहीं, मुंबई के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अदानी सहित एक दर्जन उद्योगपति भी मौजूद रहेंगे.बाबा रामदेव,स्वामी चिदानंद,बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में हिंदुओं का पलायन, घरों पर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट
लाड़ली बहनों को भी दिया गया बुलावा
दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की ओर से तैनात दूसरे राज्यों से आए भाजपा नेताओं,कार्यकर्ताओं को भी समारोह में बुलाया गया है. इसके अलावा लाड़ली बहनाओं को भी शपथ ग्रहण का आमंत्रण दिया गया है. यह भी हो सकता है कि दिल्ली के किसानों को भी शपथ ग्रहण में बुलाया जा सकता है. लगभग 30 हजार अतिथियों को शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्यौता दिया गया है.
स्टेज के सामने लगेंगी 30 हजार कुर्सियां
बता दें कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को शाम 4.30 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा.इसके लिए रामलीला मैदान में तीन मंच बनाए जा रहे हैं. इसमें एक बड़ा मंच बनेगा. बड़ा मंच 40×24 का होगा. दो मंच 34×40 के होंगे. लगभग 100 से 150 कुर्सियां मंच पर लगाई जाएंगी. इसके अलावा, स्टेज के सामने करीब 30 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी, जो आम लोगों के बैठने के लिए होंगी.दिल्ली विधानसभा के चुनावों का परिणाम 8 फरवरी को आया था जिसमें 70 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी को 48 और आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं. कांग्रेस का तीसरी बार भी खाता नहीं खुला है.
ये भी पढ़ें: Delhi CM: ‘रामलीला मैदान में बनेंगे तीन मंच, 30,000 कुर्सियां लगाई जाएंगी’, शपथ ग्रहण की शुरू हुई तैयारियां
ये भी पढ़ें:Sidhi Accident: मध्यप्रदेश के सीधी में खाई में गिरी बोलेरो, महाकुंभ जा रहे तीन दोस्तों की मौत
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: बिहार से महाकुंभ के लिए इन तारीखों को चलेंगी 8 स्पेशल ट्रेनें, ये है टाइम टेबल