/newsnation/media/media_files/2025/02/19/8Bt0LHKEkb95lUCtqLTR.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) Photograph: (X/@ANI)
SOUL Leadership Conclave: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 फरवरी को एसओयूएल लीडरशिप कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे. यह कॉन्क्लेव शुक्रवार सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसका आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में किया जाएगा. पीएम मोदी इस अवसर पर कॉन्क्लेव में मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे. एसओयूएल लीडरशिप कॉन्क्लेव का यह पहला संस्करण है. ऐसे में आइए जानते हैं कि यह कॉन्क्लेव क्यों खास है.
जरूर पढ़ें: CM चुनीं जाने के बाद उपराज्यपाल से मिलीं रेखा गुप्ता, पेश किया सरकार बनाने का दावा, गुरुवार को शपथ ग्रहण
एसओयूएल लीडरशिप कॉन्क्लेव की रूपरेख
एसओयूएल लीडरशिप कॉन्क्लेव दो दिनों तक चलेगा. पीएम मोदी के अलावा कार्यक्रम में भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य भाषण देंगे. एसओयूएल लीडरशिप कॉन्क्लेव को काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है, क्योंकि यह राजनीति, खेल, कला और मीडिया, आध्यात्मिक दुनिया, सार्वजनिक नीति, व्यवसाय और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े नेताओं और लोगों को अपनी प्रेरक जीवन कहानियों को बताने का एक मंच उपलब्ध कराएगा.
क्या है एसओयूएल (What is SOUL)
बता दें कि एसओयूएल की फुलफॉर्म स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप है. यह गुजरात स्थित एक संस्थान है, जो नेताओं को सार्वजनिक भलाई के लिए आगे बढ़ाने में सक्षम बनाती है. कॉन्क्लेव को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी है.
जरूर पढ़ें: Who is Rekha Gupta: ABVP से छात्र राजनीति… पहली बार विधायक और अब होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री
पीएम मोदी का एक्स पोस्ट
प्रधानमंत्री @narendramodi 21 फरवरी को दिल्ली में SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का उद्घाटन करेंगे!
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) February 19, 2025
यह कॉन्क्लेव विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को एक मंच पर लाकर नेतृत्व से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करेगा।
स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप गुजरात में स्थापित हो रहा एक नया… pic.twitter.com/pe5F5tSARV
जरूर पढ़ें: MUDA Scam Case में कर्नाटक के CM सिद्धारमैया को क्लीन चिट, लोकायुक्त ने दिया सबूतों के अभाव का हवाला
पीएम मोदी ने X पर लिखा, ‘मैं 21 और 22 फरवरी को नई दिल्ली में एसओयूएल लीडरशिप कॉन्क्लेव आयोजित करने के लिए स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप को बधाई देता हूं. यह मंच नेतृत्व से संबंधित पहलुओं पर चर्चा करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को एक साथ लाता है. मैं शुक्रवार 21 फरवरी को सम्मेलन में शामिल होने जा रहा हूं.’
जरूर पढ़ें: Delhi New CM: रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान