/newsnation/media/media_files/DDvmQByYzaTmyci6hMCA.jpg)
Supreme Court (File)
Sonam Wangchuk: समाज सुधारक सोनम वांगचुक इन दिनों सुर्खियों में हैं. सोनम वांगचुक को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है. लेह हिंसा मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. उन्हें राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में रखा गया है. प्रशासन ने उन पर एनएसए लगाया है. इस बीच, सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंग्मो ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को चुनौती दी है. गुरुवार को अनुच्छेद 32 के तहत रिट याचिका दायर की गई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दशहरे की छुट्टियों के बाद छह अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट जब दोबारा खुलेगा तो मामले की तत्काल सुनवाई की जा सकती है.
लेह हिंसा और सोनम वांगचुक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Sonam Wangchuk: ‘चार साल से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है’, सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर भड़कीं उनकी पत्नी
चार साल से निशाना बनाया जा रहा है- गीतांजलि अंग्मो
वांगचुक की पत्नी गीतांजलि ने इससे पहले सोनम की गिरफ्तारी को गलत और सोनम पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया था. उन्होंने कहा कि चार साल पहले जब सोनम ने लद्दाख के पूर्ण दर्ज की मांग के लिए प्रदर्शन शुरू किया था, तब से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. कई बार जांच एजेंसियां हमारे घर का दरवाजा खटखटा चुकी हैं. हमारे दो एनजीओ हैं और उनमें आने वाले विदेशी फंडिंग के बारे में सरकार बार-बार हमसे सवाल करती है.
लेह हिंसा और सोनम वांगचुक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Leh Violence: सोनम वांगचुक की पत्नी बोलीं- मेरे पति देश का नाम रौशन कर चुके, अब उन्हें देशद्रोही कहा जा रहा है
एजेंसियों की नाकाम- गीतांजलि अंग्मो
सोनम वांगचुक और पाकिस्तान के आपसी संबंधों के आरोपों पर गीतांजलि ने कहा कि ये बात अगर सच है तो जांच एजेंसियों की ये बहुत बड़ी नाकामी है. पाकिस्तान का कोई जासूस अगर लद्दाख में घूम रहा है तो हमारी एजेंसियां क्या कर रही हैं. वे अपने काम में नकामयाब रहीं. हमें उनसे जवाब चाहिए.
लेह हिंसा और सोनम वांगचुक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Sonam Wangchuk Arrest: सोनम वांगचुक गिरफ्तार, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हुई कार्रवाई; लेह में हिंसा भड़काने का आरोप
लेह हिंसा और सोनम वांगचुक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Leh Violence: ‘लेह हिंसा में नेपाली-कश्मीरी भी शामिल’, पुलिस जांच में हुआ खुलासा; सोनम वांगचुक ने लगाए आरोप
लेह हिंसा और सोनम वांगचुक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Sonam Wangchuk:‘स्वतंत्रता दिवस से शुरू करेंगे प्रदर्शन, अगर…’, सोनम वांगचुक ने की आंदोलन की घोषणा