/newsnation/media/media_files/2025/09/27/sonam-wangchuk-wife-gitanjali-angmo-reacts-on-arrest-leh-violence-case-2025-09-27-09-26-54.jpg)
Sonam Wangchuk Wife Gitanjali Angmo
Leh Violence: लेह में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने सोनम वांगचुक को गिरफ्तार करके जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया है. सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अग्मो ने गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है. अग्मो ने आरोप लगाया है कि बिना किसी कारण प्रशासन उनके पति के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है. मेरे पति की छवि खराब करने के लिए झूठी बातें फैल रही है.
पत्नी ने लगाए ये आरोप
उनकी पत्नी ने कहा कि बिना किसी कारण के सोनम को एक अपराधी की भांति गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने हमारे घर में तलाशी ली. उन्होंने तोड़फोड़ की. मेरे पति को राष्ट्रविरोधी कहा जा रहा है. उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं, उन्होंने देश का नाम रौशन किया है. बता दें, अग्मो सोनम के हिमालयन इंस्टीट्यूट आफ अल्टरनेटिव्स, लद्दाख (एचआइएएल) की सह-संस्थापक भी हैं.
28-29 सितंबर को होगा मृतकों का अंतिम संस्कार
इधर, लेह अपेक्स बॉडी के सह-संयोजक शेरिंग दोरजे ने शुक्रवार को कहा कि हम शुरू से बातचीत के पक्षधर रहे हैं. केंद्र सरकार बातचीत से पीछे हट जाती है, जिस वजह से हमें यहां भूख हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है. पुलिस फायरिंग में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार 28-29 सितंबर को होगा. अंतिम संस्कार के बाद हम दिल्ली जाने के लिए कोई फैसला करेंगे. दोरजे का कहना है कि हमारे आंदोलनों में कोई भी विदेशी एंगल नहीं है. ये दुष्प्रचार किया जा रहा है. हमारा आंदोलन स्थायी है.
उमर अब्दुल्ला बोले- तय था, सोनम को गिरफ्तार किया जाएगा
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का कहना है कि मुझे सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर कोई भी हैरानी नहीं हुई. उनका तय था कि उन्हें आज नहीं तो कल गिरफ्तार किया ही जाएगा. उमर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा लिया. उनसे वादे किए गए थे लेकिन वे पूरे नहीं हुए.