/newsnation/media/media_files/2025/09/26/ladakh-lg-says-nepali-kashmiri-found-in-leh-violence-2025-09-26-11-19-33.jpg)
Leh Violence
लेह में हुई हिंसा से प्रदेश के हालात अब भी तनावपूर्ण है. हिंसा के तीसरे दिन भी इलाके में कर्फ्यू लगा हुआ है. इस बीच, लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर कविंदर गुप्ता ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि हिंसा में घायल युवाओं में कुछ नेपाल के हैं तो कुछ कश्मीर के डोडा इलाके के. उन्होंने आशंका जताई कि सब कुछ साजिश के तहत हुआ है, जिससे लद्दाख में तनाव फैल सके.
#WATCH | On violent protest in Leh, Ladakh LG Kavinder Gupta says, "What happened in Ladakh is very unfortunate... there was a huge conspiracy behind this mob, many of whom were from outside, as we've noticed. We don't want this kind of situation to be created in Ladakh, a… pic.twitter.com/xyuRbis0xX
— ANI (@ANI) September 26, 2025
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लेह पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि घायलों में सात लोग नेपाली हैं और कुछ कश्मीरी हैं. उनका स्थानीय रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है, जिस वजह से विदेशी साजिश के एंगल से भी हिंसा की जांच हो रही है. बाहरी लोगों की भूमिका का पता लगाया जा रहा है.
सोनम वांगचुक ने लगाए आरोप
इस बीच, समाज सेवक सोनम वागंचुक ने आरोप लगाते हुए कहा कि लद्दाख की असल समस्याओं को भटकाने की वजह से केंद्र सरकार मुझ पर हिंसा का आरोप मढ़ रही है. पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत सरकार मुझे गिरफ्तार करके जेल भेजना चाह रही है.
हिंसा में चार लोगों की हुई थी मौत
बता दें, लद्दाख की राजधानी लेह में 24 अगस्त को हिंसा हो गई थी. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए और लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल किया जाए. हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, 80 युवक घायल हो गए थे. शुक्रवार को हिंसा का तीसरा दिन है और तीसरे दिन भी कर्फ्यू लगा हुआ है. स्कूल-कॉलेज शनिवार तक बंद हैं.
#WATCH | Ladakh: Prohibitions under Section 163 of Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita, 2023 continue to be imposed in Leh following the violence here on September 24. Assembly of five or more persons is banned in the district. No procession, rally or march to be carried out… pic.twitter.com/tdg1WhMcli
— ANI (@ANI) September 26, 2025
वांगचुक की NGO का विदेशी फंडिंग वाला लाइसेंस रद्द
लेह हिंसा के लिए गृह मंत्रालय ने सोनम वांगचुक को ही जिम्मेदार माना है. वांगचुक की एक संस्था SECMOL का विदेशी फंडिंग लाइसेंस भी मंत्रालय ने रद्द कर दिया है. सीबीआई को गृह मंत्रालय ने विदेशी फंडिंग की जांच का आदेश दिया है. जांच में सामने आया है कि संस्था ने फंडिंग का गलत इस्तेमाल किया है.