/newsnation/media/media_files/2025/09/27/sonam-wangchuk-wife-gitanjali-angmo-reacts-on-arrest-leh-violence-case-2025-09-27-09-26-54.jpg)
Sonam Wangchuk and his Wife (NN)
लेह हिंसा और सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी मामले में सोनम की पत्नी गीतांजलि अंग्मो ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि सोनम पर लगे सारे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. बता दें, सोनम पर आरोप है कि भड़काऊ बयान देकर उन्होंने लोगों को उकाया, जिस वजह से लेह में हिंसा हुई और चार लोगों की मौत हो गई. 50 से अधिक लोग घायल भी हो गए हैं. सोनम राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं और उन पर एनएसए लगाया गया है.
लेह हिंसा और सोनम वांगचुक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Leh Violence: सोनम वांगचुक की पत्नी बोलीं- मेरे पति देश का नाम रौशन कर चुके, अब उन्हें देशद्रोही कहा जा रहा है
गीतांजलि ने क्या कहा?
वागंचुक की पत्नी गीतांजलि ने कहा कि चार पहले जब से सोनम ने लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश से हटाकर पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग शुरू की थी, तब से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां कई बार हमारे घर का दरवाजा खटखटा चुकी हैं. हमारे दो एनजीओ में आने वाले विदेशी फंडिंग पर सरकार बार-बार सवाल खड़ा करती है.
लेह हिंसा और सोनम वांगचुक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Sonam Wangchuk Arrest: सोनम वांगचुक गिरफ्तार, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हुई कार्रवाई; लेह में हिंसा भड़काने का आरोप
सोनम के NGO पर विदेशी फंडिंग लेने का आरोप
वांगचुक के पाकिस्तान कनेक्शन पर गीतांजलि ने कहा कि अगर ये बात सच है तो ये जांच एजेंसियों की बहुत बड़ी नाकामी है. पाकिस्तान का कोई जासूस यहां घूम रहा था तो एजेंसी अब तक क्या कर रही थी. वह अपने काम में नकामयाब रहे. उनसे जवाब चाहिए.
लेह हिंसा और सोनम वांगचुक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Leh Violence: ‘लेह हिंसा में नेपाली-कश्मीरी भी शामिल’, पुलिस जांच में हुआ खुलासा; सोनम वांगचुक ने लगाए आरोप
लेह हिंसा और सोनम वांगचुक से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Sonam Wangchuk:‘स्वतंत्रता दिवस से शुरू करेंगे प्रदर्शन, अगर…’, सोनम वांगचुक ने की आंदोलन की घोषणा