/newsnation/media/media_files/2024/12/25/Pp4LCJySASrhiSygX64d.jpg)
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी Photograph: (Social Media)
Snowfall: न्यू ईयर से पहले पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हुई है. ये बर्फबारी सैलानियों के लिए सौगात बनकर आई है. बर्फबारी की वजह से इन इलाकों में नजारा बेहद दिलकश हो गया. यही वजह है कि यहां पहुंचते ही पर्यटक खुशी से झूम उठे. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में ताजा स्नोफॉल के बाद पर्यटकों के पहुंचने की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. आइए जानते हैं किस इलाके में कैसा सुहावना मौसम है.
डोडा, जम्मू-कश्मीर
कश्मीर की खूबसूरत वादियों में बर्फबारी ने चार चांद लगा दिए हैं. चारों तरफ बर्फ ही बर्फ है. सफेद चादर ओढ़े हुए पहाड़ों की चमक सैलानियों को लुभा रही है. डोडा में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है. यहां दूर-दूर तक सिर्फ बर्फ ही बर्फ है. कुदरत के इस तोहफे से पूरा इलाका गुलजार है. डोडा के भद्रवाह में सैलानी इस बर्फबारी का जमकर आनंद ले रहे हैं. हर कोई इन लम्हों का याददार बनाना चाहता है.
मौसम विभाग ने पहले ही बर्फबारी का अनुमान लगाया था लिहाजा कश्मीर घाटी पहुंचे सैलानियों ने भद्रवाह की ओर रुख किया. देश के कई हिस्सों से यहां टूरिस्ट पहुंचे हैं. भारी बर्फबारी की वजह से कई जगहें सड़कें बंद हुई हैं और आवाजाही प्रभावित हो रही है. हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग की कई टीमें काम कर रही हैं और सड़कें तुरंत खोली जा रही हैं.
सोनमर्ग, जम्मू-कश्मीर
सोनमर्ग में भी बर्फबारी की वजह से नजारा बेहद दिलकश हो गया है. यहां पहुंचे सैलानी बर्फ का आनंद उठा रहे हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर पहले से ही यहां टूरिस्ट यहां पहुंचे थे और बर्फबारी ने उनकी ट्रिप का मजा दोगुना कर दिया है.
यहां देखें- वीडियो
Sonamarg has transformed into a winter wonderland, blanketed by heavy snowfall. #Sonamarg#Snowfall#WinterWonderland#Kashmirpic.twitter.com/jP2HajkrNS
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) December 24, 2024
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर
बर्फबारी के साथ ही कश्मीर घाटी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से डल झील में बर्फ की परत जम गई है. हालांकि, पर्यटक झील में जमी बर्फ का आनंद लेने पहुंच रहे हैं. झील पर बर्फ की परत सर्दी के मौसम को और भी खूबसूरत बना रही है. वहीं, शिकारा चलाने वालों और हाउसबोट संचालकों के लिए पेरशानी बढ़ गई है. ये सभी अपनी रोजी रोटी को लेकर उलझन में हैं. पर्यटक आ तो रहे हैं, लेकिन झील जमी होने की वजह से उसमें शिकारा चलाना संभव नहीं है.
जरूर पढ़ें: Pakistan में अचानक से उतरा भारतीय विमान, खड़े हो गए शहबाज शरीफ सरकार के कान! ऐसा क्या हुआ जो गूंजे सायरन?
शिमला, हिमाचल प्रदेश
पहाड़ों की रानी शिमला की खूबसूरती देखते ही बन रही है. पूरा इलाका बर्फ की चादर में लिपटा हुआ है. जाखू मंदिर और उसके आसपास का पूरा इलाका बर्फ से ढका हुआ है. हरे भरे पेड़ों पर सफेद बर्फ ऐसी लग रही है मानों किसी ने चांदी से सजावट कर दी हो. बर्फबारी से पर्यटन को तो पंख लगे हैं, लेकिन परेशानियां भी कम नहीं हो रहीं. शिमला कुफरी में एक कार हादसे का शिकार होते होते बच गई. कार में 5 लोग सवार थे. पांचों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. ऐसा ही खूबसूरत नजारा उत्तराखंड के केदरानाथ, चोपता, उत्तरकाशी और चमोली में देखने को मिल रहा है. वहां भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं.
जरूर पढ़ें: देखता रह गया China, भारत ने इन दो देशों के साथ मिलकर कर दिया बड़ा Game, मुट्ठी में होगा दुनिया का बाजार!