logo-image

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध आतंकी को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों को कामयाबी हाथ लगी है. जवानों ने एक संदिग्ध आतंकवादी को मार गिराया है.

Updated on: 22 Aug 2020, 12:34 PM

बारामूला :

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला में सुरक्षाबलों को कामयाबी हाथ लगी है. जवानों ने एक संदिग्ध आतंकवादी को मार गिराया है. बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों (terrorists) के बीच काफी देर तक मुठभेड़ हुई. इसी दौरान एक संदिग्ध आतंकी ढेर हुए है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि इलाके में अभी भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चल रहा है.

यह भी पढ़ें: UP का रहने वाला है ISIS आतंकी अबू यूसुफ, हुए और भी कई बड़े खुलासे

उधर, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब में भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पांच घुसपैठियों को मार गिराया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने पंजाब के तरन तारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां देखी.

यह भी पढ़ें: पहली बार चीन के समुद्री तहखाने का खुलासा, सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी पनडुब्बियां

उन्होंने बताया कि संदिग्धों से रुकने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने बीएसएफ के जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और इसमें पांच घुसपैठिए मारे गए. बीएसएफ के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 4:45 बजे हुई. क्षेत्र में तलाश अभियान चल रहा है.