कोरोना वायरस के मामले ढाई लाख के करीब, आधे मामले सिर्फ चार महानगरों में

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के करीब आधे मामले शीर्ष चार महानगरों-दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई- में सामने आए हैं. देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर करीब दो लाख 40 हजार के नजदीक पहुंच गई है.

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के करीब आधे मामले शीर्ष चार महानगरों-दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई- में सामने आए हैं. देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर करीब दो लाख 40 हजार के नजदीक पहुंच गई है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Covid 19

कोरोना वायरस के मामले ढाई लाख के करीब, आधे मामले चार महानगरों में( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के करीब आधे मामले शीर्ष चार महानगरों-दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई- में सामने आए हैं. देश में शनिवार को संक्रमण के करीब 10,000 नए मामले सामने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर करीब दो लाख 40 हजार के नजदीक पहुंच गई है. देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 7,000 के करीब पहुंच रही है और मृतक संख्या में से आधे लोग इन्हीं चार महानगरों के है. विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इन चार महानगरों के साथ यदि अहमदाबाद, इंदौर और पुणे को भी जोड़ लिया जाए तो कुल संक्रमित मामलों के 60 प्रतिशत और कुल मृतक संख्या के 80 प्रतिशत मामले इन सात शहरों के हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: एक बार फिर शुरू हुई मुठभेड़, कई आतंकी घिरे

केंद्रीय गृह मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 9,887 नए मरीज सामने आने के साथ ही कोविड-19 के मामले 2,36,657 हो गए हैं. भारत में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,642 हो गई है. हालांकि, विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के आंकड़ों की पीटीआई की गणना के अनुसार रात सवा नौ बजे तक देश में संक्रमण के 2,37,867 मामले सामने आए है और 6,858 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार भारत में रात सवा 11 बजे तक कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर दो लाख 45 हजार 670 हो गए हैं और भारत शनिवार को कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का पांचवां देश बन गया . अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन ही इस मामले में उससे आगे हैं.

यह भी पढ़ेंः अरविंद केजरीवाल और डॉक्टरों में ठनी, गंगाराम अस्पताल पर FIR और सीएम की चेतावनी से DMA खफा

देश में लगातार तीसरे दिन नौ हजार से अधिक नये मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में एक लाख 15 हजार 942 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि एक लाख 14 हजार 72 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें से 4,611 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक 48.20 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’’ संक्रमण के मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अबतक 45 लाख 24 हजार 317 नमूनों की जांच की गई है. इनमें से भी एक लाख 37 हजार 938 नमूनों की जांच गत 24 घंटे में हुई है.

यह भी पढ़ेंः Good News: सितंबर तक देश से खत्म हो जाएगी कोरोना संक्रमण की आफत, दो हेल्थ विशेषज्ञों का दावा

देश में इस खतरनाक वायरस से अब तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे ज्यादा 2,849 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं. इसके बाद गुजरात में 1,190, दिल्ली में 708, मध्य प्रदेश में 384, पश्चिम बंगाल में 366, उत्तर प्रदेश में 257, तमिलनाडु में 232, राजस्थान में 218, तेलंगाना में 113 और आंध्र प्रदेश में 73 , कर्नाटक में 57 तथा पंजाब में 48 लोगों की मौत हुई है. जम्मू-कश्मीर में 36 लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में 29, हरियाणा में 24, केरल में 14, उत्तराखंड में 11, ओडिशा में आठ और झारखंड में सात लोगों की मौत हुई है. हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में कोविड-19 से पांच-पांच लोगों की मौत हुई. असम में चार जबकि छत्तीसगढ़ में दो लोगों की मौत हुई. मेघालय और लद्दाख में एक-एक रोगी की मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज फूंकेगी बिगुल, अमित शाह करेंगे वर्चुअल रैली

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मृतकों में 70 फीसदी वैसे लोग हैं जो पहले से ही अन्य बीमारियों से पीड़ित थे. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 80,229 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 28,694, दिल्ली में 26,334, गुजरात में 19,094, राजस्थान में 10,084, उत्तर प्रदेश में 9,733 और मध्य प्रदेश में 8,996 लोग संक्रमित हुए हैं. पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,303 हो गई है. इसके बाद कर्नाटक में 4,835, बिहार में 4,596 और आंध्र प्रदेश में 4,303 मरीज हैं. हरियाणा में कोरोना वायरस के 3,597, जम्मू-कश्मीर में 3,324, तेलंगाना में 3,290 और ओडिशा में 2,608 मामले हैं. पंजाब में 2,461, असम में 2,153, केरल में 1,699, उत्तराखंड में 1,215 लोग संक्रमित हैं.

यह भी पढ़ेंः नोएडा में मॉल खोलने की तैयारी, 2 मीटर की दूरी पर बनाए जा रहे गोले, ऐसे मिलेगा प्रवेश

झारखंड में 881, छत्तीसगढ़ में 879, त्रिपुरा में 692, हिमाचल प्रदेश में 393, चंडीगढ़ में 304, गोवा में 196, मणिपुर में 132 और पुडुचेरी में 99 मामले हैं. लद्दाख में 97, नगालैंड में 94, अरुणाचल प्रदेश में 45 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह और मेघालय में संक्रमण के 33-33 मामले हैं. मिजोरम में 22, दादरा एवं नगर हवेली में 14 और सिक्किम में कोविड-19 के तीन मामले हैं. मंत्रालय ने कहा, ‘‘ कुल 8,192 मामले राज्यों को वापस भेजे गए हैं. हमारे आंकड़े भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से मिलान करके जारी किए जाते हैं.’’ मंत्रालय ने कहा कि राज्यवार आंकड़ों को और अधिक सत्यापित करने और मिलान करने की जरूरत है.

Source : Bhasha

corona-virus corona cases update
Advertisment