logo-image

अमित शाह ने महानंदा नदी के बढ़ते जलस्तर पर सीएम नीतीश कुमार से की बातचीत, दिया मदद का भरोसा

बिहार में महानंदा नदी इन दिनों उफान पर हैं. महानंदा नदी में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. इसे देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से बातचीत की.

Updated on: 28 Jun 2020, 05:08 PM

नई दिल्ली:

बिहार में महानंदा नदी इन दिनों उफान पर हैं. महानंदा नदी में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. इसे देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से बातचीत की.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बताया कि मैंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से महानंदा नदी के बढ़ते जल स्तर के बारे में बात की और उन्हें बिहार के लोगों की सुरक्षा के लिए केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

वहीं अमित शाह ने असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल और राज्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी के पास ब्रह्मपुत्र नदी और भूस्खलन की खतरनाक स्थिति का जायजा लिया. अमित शाह ने इसके साथ ही कहा कि सीएम सर्बानंद सोनोवाल को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया गया है. मोदी सरकार असम के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है.

इसे भी पढ़ें:कोरोना काल में घरेलू हिंसा और आत्महत्या के मामले बढ़ें, डीसीपी ने बताई ये वजह

असम बाढ़ की समस्या से जूझ रहा है. कई जिलों में बाढ़ का पानी घुस गया है. अबतक बाढ़ से कई लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के कुल नौ जिलों में 1.89 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने राहत और बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं.

और पढ़ें:दिल्ली-NCR में फिलहाल गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

वहीं, बिहार के कई जिलों में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. गंगा के जलस्तर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गंगा के साथ-साथ गंडक, महानंदा , बागमती नदियों का भी जलस्तर बढ़ा है. जिसकी वजह से सूबे में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.