/newsnation/media/media_files/2025/12/15/delhi-air-quality-index-air-pollution-2025-12-15-09-04-44.jpg)
Air Pollution
JNU Study: दिल्ली की हवा कितनी प्रदूषित है, ये किसी से भी छिपा हुआ नहीं है. इस बीच जेएनयू की एक स्टडी सामने आई है. जेएनयू की स्टडी के अनुसार, दिल्ली की हवा में एंटीबायोटिक-प्रतिरोधी सुपरबग्स उच्चस्तर में पाया गया है. ये एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरा है. दरअसल, ये बैक्टेरिया दवाओं के खिलाफ प्रतिरोधी हो गए हैं और संक्रमित होने की वजह से उनका इलाज मुश्किल हो गया है. आसान में बताएं कि बैक्टिरियाओं को दवाओं से अब कोई असर नहीं होता है, जिस वजह से दवाई काम नहीं कर पाती और बैक्टेरिया शरीर में हावी हो जाते हैं. इस वजह से सामान्य सी होने वाली बीमारियां भी जानलेवा हो जाती हैं. वायु प्रदूषण के माध्यम से सुपरबग्स फैलते हैं, जिससे खतरा बढ़ जाता है.
दिल्ली प्रदूषण की ये खबर भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, 'बेहद खराब' श्रेणी में एक्यूआई, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
इन लोगों के लिए बड़ा खतरा
हवा के जरिए सुपरबग्स फैलते हैं, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों के लिए संक्रमण फैल जाता है. इसका इलाज मुश्किल हो जाता है. इस स्टडी से पता चलता है कि प्रदूषित शहरों में एंटीबायोटिक प्रतिरोध, वायु प्रदूषण के प्रसार में एक नया और अहम कारक हो सकता है.
दिल्ली प्रदूषण की ये खबर भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: प्रदूषण पर काबू पाने की खास पहल शुरू, तैयार हुई विशेषज्ञों की फौज; किया समिति का गठन
अब इसकी जरूरत
जेएनयू की स्टडी के दावा के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सुधार और एंटीबायोटिक दवाओं के इस्तेमाल की तत्काल आवश्यकता है, जिससे भविष्य में सुपरबग्स के प्रकोप को रोका जा सकता है.
दिल्ली प्रदूषण की ये खबर भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: ‘हमारे कारण ही होता है’, दिल्ली के वायु प्रदूषण के बारे में क्यों नितिन गडकरी ने कही ऐसी बात
दिल्ली प्रदूषण की ये खबर भी पढ़ें- Delhi Pollution: बच्चों के दिमाग को खोखला कर रहा प्रदूषण, लंबे समय तक संपर्क में रहने से होंगी ये खतरनाक बीमारियां, स्टडी में खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us