Delhi Air Pollution: प्रदूषण पर काबू पाने की खास पहल शुरू, तैयार हुई विशेषज्ञों की फौज; किया समिति का गठन

Delhi Air Pollution: दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 11 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति और 16 अधिकारियों वाली कार्यान्वयन समिति बनाई है, ताकि प्रदूषण पर प्रभावी और समयबद्ध कार्रवाई हो सके.

Delhi Air Pollution: दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 11 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति और 16 अधिकारियों वाली कार्यान्वयन समिति बनाई है, ताकि प्रदूषण पर प्रभावी और समयबद्ध कार्रवाई हो सके.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Delhi Air Pollution

Delhi Air Pollution Photograph: (ANI)

Delhi Air Pollution Control: दिल्ली में लगातार गंभीर होते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने वायु प्रदूषण की समस्या के स्थायी और प्रभावी समाधान के लिए एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति का गठन किया है. इस समिति का उद्देश्य सरकार को निष्पक्ष, वैज्ञानिक और व्यावहारिक सुझाव देना है, ताकि प्रदूषण नियंत्रण के उपाय केवल कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि जमीन पर असर दिखे.

Advertisment

कैसी है ये समिति

सरकार का मानना है कि जब नीति निर्माण में देश के जाने-माने विशेषज्ञों की सीधी भागीदारी होगी, तो समाधान ज्यादा कारगर होंगे. इसी सोच के तहत गठित इस विशेषज्ञ समिति में कुल 11 सदस्य शामिल किए गए हैं. समिति में पर्यावरण और वन विभागों के सचिव, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के प्रतिनिधि, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष के साथ-साथ आईआईटी कानपुर और आईआईटी दिल्ली जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों को भी जगह दी गई है.

और क्या है खास

केवल सुझाव देने तक सीमित न रहते हुए, सरकार ने इन सिफारिशों को तेजी से लागू करने के लिए वायु प्रदूषण नियंत्रण कार्यान्वयन समिति (आईसीसीएपी) का भी गठन किया है. यह समिति यह सुनिश्चित करेगी कि विशेषज्ञों की सिफारिशें और सरकारी योजनाएं समयबद्ध तरीके से जमीन पर उतरें.

ये वरिष्ठ अधिकारी हैं शामिल 

आईसीसीएपी में 16 वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. इनमें दिल्ली के मुख्य सचिव, दिल्ली नगर निगम के आयुक्त, दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, एनडीएमसी अध्यक्ष, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के सीईओ और विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) जैसे अहम पदों पर बैठे अधिकारी शामिल हैं.

कई मोर्चों पर होगा काम

अधिकारियों के अनुसार, सरकार प्रदूषण नियंत्रण के लिए कई मोर्चों पर काम करेगी. इसमें नवाचार को बढ़ावा देना, धूल और ठोस कचरे का वैज्ञानिक प्रबंधन, प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, वाहनों से होने वाले उत्सर्जन में कमी और दिल्ली को ज्यादा हरा-भरा बनाना शामिल है. खास तौर पर वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर विशेष फोकस किया जाएगा, क्योंकि यह दिल्ली की हवा को खराब करने का बड़ा कारण है.

यह भी पढ़ें: प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की बड़ी तैयारी, नई ईवी पॉलिसी में मिडिल क्लास को राहत

delhi Delhi Air Pollution
Advertisment