/newsnation/media/media_files/2025/12/30/delhi-aqi-today-30-december-2025-12-30-08-48-30.jpg)
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर जारी Photograph: (ANI)
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अभी भी साफ नहीं हुई है. आज यानी मंगलवार को भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है. इसके साथ ही पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में घना कोहरा भी छाया हुआ है. इस बीच आज सुबह छह बजे दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 385 दर्ज किया गया. वहीं इससे पहले सोमवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 401 दर्ज किया गया था. जो 'गंभीर' श्रेणी में रहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, सुबह 6:30 बजे दिल्ली में सामान्य दृश्यता 350 मीटर दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने जारी किया घने कोहरे का अलर्ट
इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही आईएमडी ने हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर, पूर्वी और उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की आशंका जताई गई है. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की रोकथाम के लिए तमाम पाबंदियां लगाई गईं, बावजूद इसके दिल्ली वालों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली.
#WATCH | Delhi | National capital enveloped in a dense layer of fog. Drone visuals from Sarai Kale Khan.
— ANI (@ANI) December 30, 2025
(Drone visuals shot at 7:36 am today) pic.twitter.com/iUIZLj2lsh
एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के चलते आसपास के इलाकों में दृश्यता काफी कम बनी हुई है. जिसके चलते आज भी दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानों को कैंसिल किया गया है. जबकि कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट के मुताबिक, आज आईटीआई एयरपोर्ट पर 60 आने वाली उड़ानों को रद्द किया गया है. जबकि 58 जाने वाली फ्लाइट को कैंसिल किया गया है. जबकि 18 विमानों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. घने कोहरे के चलते इंडिगो एयरलाइंस ने उड़ानों के प्रभावित होने की चेतावनी जारी की है.
60 arrivals, 58 departures cancelled and 16 diversion reported as of now: Delhi Airport
— ANI (@ANI) December 30, 2025
ऐसे में एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर, रांची, कोलकाता और अन्य शहरों में दृश्यता कम होने की आशंका है. एयर इंडिया ने भी दिल्ली और उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों के लिए इसी तरह की सलाह जारी की है. इसमें कहा गया है कि दिल्ली से आने-जाने वाली उड़ानों के समय में बदलाव हो सकता है. दिल्ली एयरपोर्ट ने भी एक दिन पहले संभावित उड़ान व्यवधानों की चेतावनी जारी की थी.
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: प्रदूषण पर काबू पाने की खास पहल शुरू, तैयार हुई विशेषज्ञों की फौज; किया समिति का गठन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us