Indigo के पायलटों की हो गई मौज, 1 जनवरी से इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

Indigo एयरलाइन्स ने अपने पायलटों को गुड न्यूज दे दी है. कंपनी एक जनवरी से अपने पायलटों के भत्ते में इजाफा करने वाली है. जानिए अब कितनी हो जाएगी उनकी सैलरी…

Indigo एयरलाइन्स ने अपने पायलटों को गुड न्यूज दे दी है. कंपनी एक जनवरी से अपने पायलटों के भत्ते में इजाफा करने वाली है. जानिए अब कितनी हो जाएगी उनकी सैलरी…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
indigo

Indigo

इंडिगो पिछले दिनों मीडिया में सुर्खियों में रही. अब एक बार फिर से इंडिगो सुर्खियों में आ गई है. घबराइये नहीं, दरअसल इंडिगो एयरलाइंस अपने पायलटों को नए साल का तोहफा देने वाली है. कंपनी ने भत्ते में बढ़ोत्तरी का फैसला किया है. एक जनवरी 2026 से कंपनी नए नियमों को लागू कर देगी. कंपनी ने अपने पायलटों की नाराजगी को दूर करने के लिए ये फैसला किया है. इंडिगो चाहती है कि पायलटों की टेक-होम सैलरी पर कम असर पड़े, जिससे ऑपरेशनल स्थिरता बनी रहे.

Advertisment

पायलटों को ड्यूटी के दौरान पहले से ज्यादा भत्ता मिलेगा 

इंडिगो के पायलटों को अब पहले से अधिक भत्ते मिलेंगे. अगर कोई पायलट किसी दूसरे शहर में रुकता है तो उसे पहले से ज्यादा ले ओवर अलाउंस मिलेगा, जैसे- कैप्टन को 3000 रुपये और फर्स्ट ऑफिसर को 1500 रुपये दिए जाएंगे. पहले कैप्टन को 2000 तो फर्स्ट ऑफिसर को 1000 रुपये मिलते थे.

इंडिगो की ये खबर भी पढ़ें- Indigo Crisis: इंडिगो क्राइसिस क्यों हुआ? जांच कमेटी ने सौंपी अपनी रिपोर्ट; जल्द सामने आएगा सच

इंडिगो नाइट ड्यूटी करने वाले पायलटों को भी फायदा देगी. शाम छह से सुबह छह बजे तक की ड्यूटी करने वाले कैप्टन को 2000 रुपये और फर्स्ट ऑफिसर को 1000 रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा, अगर किसी पायलट को एक ही शिफ्ट में फ्लाइट चेंज करनी पड़ती है तो उसके लिए अलग से भत्ता मिलेगा.   

इंडिगो की ये खबर भी पढ़ें- IndiGo Flight Status Today highlights: Chief Aviation Advisors LLC की नियुक्ति को मिली मंजूरी, इंडिगो का ऐलान

अब बढ़कर मिलेगी सैलरी

पहले कैप्टन को डेडहेड अलाउंस 3000 रुपये प्रति घंटा मिलता था लेकिन अब इसे बढ़ाकर चार हजार रुपये कर दिया है. पहले एक फर्स्ट ऑफिसर को यही डेडहेड अलाउंस 1500 रुपये मिलता था, जिसे कंपनी ने बढ़ाकर अब 2000 रुपये प्रति घंटा कर दिया है.  

इंडिगो की ये खबर भी पढ़ें- Indigo Airlines Crisis: इंडिगो एयरलाइन्स की 10 प्रतिशत उड़ानों में कटौती, उड्डयन मंत्रालय का कड़ा आदेश

इंडिगो की ये खबर भी पढ़ें- Indigo Airlines Crisis: इंडिगो संकट के बाद DGCA ने वापस लिया FDTL का ये नियम, कहा- तत्काल प्रभाव से लागू होगा

IndiGo
Advertisment