IndiGo Flight Status Today Live Updates: Chief Aviation Advisors LLC की नियुक्ति को मिली मंजूरी, इंडिगो का ऐलान

IndiGo Flight Status Today Live Updates: इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को आज फिर से डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के पैनल के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है.

IndiGo Flight Status Today Live Updates: इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को आज फिर से डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के पैनल के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
indigo

indigo

IndiGo Flight Status Today Live Updates: इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को एक बार फिर शुक्रवार को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है. CEO पीटर एल्बर्स फ्लाइट में रुकावटों पर “पूरी रिपोर्ट” पेश करने के लिए गुरुवार को DGCA के पैनल के समक्ष पेश हुए थे. खास बात है कि गुरुवार को ही एयरलाइन ने ऐलान किया था कि वह बहुत अधिक प्रभावित यात्रियों को 10 हजार का वाउचर दे रही है. 

Advertisment

DGCA ने एयरलाइन की जांच बढ़ा दी है. इंडिगो एयरलाइन के हेडक्वार्टर से इंडिगो के ऑपरेशन, रिफंड सहित दूसरे प्रोसेस की मॉनिटरिंग की जा रही है.

इंडिगो के संचालन में 10 प्रतिशत की कटौती

इंडिगो को सरकार ने निर्देश दिया है कि वे अपने विंटर शेड्यूल में 10 प्रतिशत की कटौती करें. इंडिगो का भारत के घरेलू मार्केट में करीब 65 प्रतिशत हिस्सा है. इंडिगो हर रोज 2,300 से अधिक विमानों का संचालन करती है. नए नियमों के बाद इंडिगो हर दिन 1,950 फ्लाइट्स का संचालन करेगा.

  • Dec 12, 2025 17:25 IST

    IndiGo Flight Status Today Live Updates: चीफ एविएशन एडवाइजर्स एलएलसी की नियुक्ति को मिली मंजूरी

    इंडिगो के प्रवक्ता ने घोषणा की है कि बोर्ड ने अनुभवी विमानन विशेषज्ञ कैप्टन जॉन इल्सन के नेतृत्व में चीफ एविएशन एडवाइजर्स एलएलसी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. यह फर्म हालिया परिचालन व्यवधान और इसके कारणों की स्वतंत्र विशेषज्ञ समीक्षा और मूल्यांकन करेगी.



  • Dec 12, 2025 15:34 IST

    IndiGo Flight Status Today Live Updates: हाईकोर्ट पहुंची इंडिगो एयरलाइन्स

    इंडिगो ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. कंपनी ने एयरक्राफ्ट री-इंपोर्ट पर 900 करोड़ की कस्टम ड्यूटी वापसी की मांग की है.



  • Dec 12, 2025 15:32 IST

    IndiGo Flight Status Today Live Updates: क्या इंडिगो ने नियमों का उल्लंघन किया है? CCI कर रहा है जांच

    कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) इंडिगो केस की जांच कर रहा है. कमीशन इस चीज की जांच कर रहा है कि क्या इंडिगो ने कॉम्पिटिशन नियमों का उल्लंघन किया है. 

     



  • Dec 12, 2025 13:40 IST

    IndiGo Flight Status Today Live Updates: DGCA ने 4 अधिकारियों को किया सस्पेंड

     

    DGCA ने एयरलाइन सेफ्टी, ऑपरेशनल कंप्लायंस की देखरेख के जिम्म्मेदार 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टरों को सस्पेंड कर दिया है.

     



  • Dec 12, 2025 13:36 IST

    IndiGo Flight Status Today Live Updates: कांग्रेस सासंद ने किए सवाल



  • Dec 12, 2025 13:34 IST

    IndiGo Flight Status Today Live Updates: बेंगलुरु से 50 से ज़्यादा फ्लाइट्स कैंसिल

     

    इंडिगो की फ्लाइट्स आज भी कैंसिल हैं. बेंगलुरु एयरपोर्ट आज 50 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं.

     



  • Dec 12, 2025 10:39 IST

    IndiGo Flight Status Today Live Updates: पैनल में कौन-कौन शामिल

    चार सदस्यों वाले पैनल में जॉइंट डायरेक्टर जनरल संजय ब्रह्मणे, डिप्टी डायरेक्टर जनरल अमित गुप्ता, सीनियर फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर कपिल मांगलिक और FOI लोकेश रामपाल शामिल हैं.

     



  • Dec 12, 2025 10:38 IST

    IndiGo Flight Status Today Live Updates: DGCA की चार सदस्यीय पैनल के समक्ष पेश होंगे इंडिगो सीईओ

    इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स DGCA की स्पेशल 4-मेंबर कमेटी से मिलेंगे. कमेटी इंडिगो की फ्लाइट में रुकावटों की जांच करेंगी.

     



IndiGo
Advertisment