/newsnation/media/media_files/2025/12/07/indigo-flights-refund-2025-12-07-17-28-50.jpg)
Indigo Crisis
Indigo Crisis: इंडिगो क्राइसिस पर गठित की गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सब्मिट कर दी है. पांच दिसंबर को जांच समिति का गठन हुआ था. समिति के पास रिपोर्ट सब्मिट करने की डेडलाइन गुरुवार थी. रिपोर्ट को नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंप दिया गया है. फाइल फिलहाल गोपनीय रखी गई है. इसी समिति को इंडिगो एयरलाइंस के ऑपरेशन्स में हुई गड़बड़ी की जांच का जिम्मा सौंपा गया था. समिति को इस बात की भी जांच करनी थी कि इतनी बड़ी गड़बड़ी का असल कारण क्या था.
इंडिगो की ये खबर भी पढ़ें- Indigo Crisis: सामने आ गई तारीख, जानें इंडिगो के यात्रियों को कब मिलेगा मुआवजा; एयरलाइन पर 376 करोड़ का बोझ
जांच कमेटी के सदस्यों के नाम
बता दें डीजीसीए ने जांच के लिए चार सदस्यीय विशेष समिति का गठन किया गया था. जिसमें, संजय के. ब्रह्माने (जॉइंट डायरेक्टर जनरल), अमित गुप्ता (डिप्टी डायरेक्टर जनरल), कैप्टन कपिल मांगलिक (SFOI) और कैप्टन लोकेश रामपाल (FOI) शामिल थे.
इंडिगो की ये खबर भी पढ़ें- IndiGo Flight Status Today highlights: Chief Aviation Advisors LLC की नियुक्ति को मिली मंजूरी, इंडिगो का ऐलान
यात्रियों को उठानी पड़ी काफी समस्याएं
बता दें, डीजीसीए ने समय रहते कई निर्देश और चेतावनी दी थी फिर भी इंडिगो एयरलाइंस क्रू उपलब्धता का सही आंकलन, रोस्टर और प्रशिक्षण का पुनर्गठन करने में विफल रही. इंडिगो की गड़बड़ियों की वजह से इंडिगो के संचालन पर असर पड़ा. नवंबर माह में हर रोज करीब 170 से 200 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ गया. यात्रियों को इस वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ गया था. लोग बहुत परेशान हुए थे.
इंडिगो की ये खबर भी पढ़ें- Indigo Airlines Crisis: इंडिगो एयरलाइन्स की 10 प्रतिशत उड़ानों में कटौती, उड्डयन मंत्रालय का कड़ा आदेश
इंडिगो की ये खबर भी पढ़ें- Indigo Airlines Crisis: इंडिगो संकट के बाद DGCA ने वापस लिया FDTL का ये नियम, कहा- तत्काल प्रभाव से लागू होगा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us