/newsnation/media/media_files/2025/03/10/4c6gDi6Q91MW8BRvjay9.jpg)
Indigo Airlines Crisis
Indigo Airlines Crisis: इंडिगो संकट के बाद DGCA ने FDTL रूल्स के एक नियम को वापस ले लिया है. DGCA ने कहा कि तत्काल प्रभाव से उनका आदेश लागू किया जाए. बता दें, पिछले चार दिनों से भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो स्टॉफ शॉर्टेज से जूझ रही है. दिल्ली, मुंबई, पुणे और हैदराबाद सहित देश के कई बड़े एयरपोर्ट्स पर शुक्रवार को इंडिगो की 500 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं थी. यात्रियों को इस वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हवाईअड्डों पर हालात बद से बदतर होने लगे. खाने और पानी की समस्याओं की वजह से लोग जूझ रहे थे. स्टाफ से झगड़ा शुरू हो गया था. मारपीट तक के हालात बन गए थे. 24-24 घंटे से लोग फ्लाइट्स का इंतजार करना पड़ा.
डीजीसीए ने जारी किया आदेश
इंडिगो ने डीजीसीए से अनुरोध किया था कि 10 फरवरी 2026 तक नए नियमों से आंशिक रूप से छूट दी जाए. इसके बाद शुक्रवार को डीजीसीए ने आदेश जारी किया और कहा कि स्टाफ के वीकली रेस्ट वाले नियमों को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए.
DGCA withdraws instructions to all operators regarding Weekly Rest for crew members.
— ANI (@ANI) December 5, 2025
"...In view of the ongoing operational disruptions and representations received from various airlines regarding the need to ensure continuity and stability of operations...the instruction… pic.twitter.com/uJXxs6Sxqy
DGCA के डीजी फैज अहमद किदवाई ने पायलट संगठन से अनुरोध किया है कि वे इंडिगो संकट को ध्यान में रखते हुए कॉपरेट करें.
DGCA DG Faiz Ahmed Kidwai requests for cooperation from All Pilot Associations and Pilots amid ongoing air travel disruptions. pic.twitter.com/jLSUkOYe2X
— ANI (@ANI) December 5, 2025
क्या है FDTL रूल्स
बता दें, FDTL का मतलब, फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन रूल्स हैं. डीजीसीए ने पायलटों की थकान कम करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुराने नियमों को संशोधित किया. एयरलाइन ने कहा कि इन नए नियमों का उन्होंने गलत आकलन कर लिया था, जिस वजह से संकट खड़ा हो गया.
Indigo Airlines Crisis: क्या हैं FDTL Rules, जिनकी वजह से रद्द हो रहीं इंडिगो की फ्लाइट्स?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us