Operation Sindoor: ‘हमने पाकिस्तान के पांच जेट्स और एक बड़े विमान को ढेर किया’, एयरफोर्स चीफ ने पाकिस्तान की खोली पोल

Operation Sindoor: इंडियन एयरफोर्स चीफ ने कहा कि भारत नमे पाकिस्तान में पांच फाइटर जेट और एक बड़े एयरक्राफ्ट को मार गिराया था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत की क्षमता जान गया है.

Operation Sindoor: इंडियन एयरफोर्स चीफ ने कहा कि भारत नमे पाकिस्तान में पांच फाइटर जेट और एक बड़े एयरक्राफ्ट को मार गिराया था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत की क्षमता जान गया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
IAF Chief says India Shoot down Five Jets in Operation sindoor

Operation Sindoor

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर आज भी पाकिस्तान की रातों की नीदें उड़ा देता है. ऑपेशन सिंदूर के दौरान, भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आधी रात को भरी दोपहर बना दिया था. इस बीच, इंडियन एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, पाकिस्तान के पांच फाइटर जेट तबाह कर दिए गए हैं. इसके अलावा, एक और बड़ा एयरक्राफ्ट नष्ट हुआ है. पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाने में एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 की भूमिका अहम है. 

Advertisment

उन्होंने बताया कि बड़ा विमान जिसने हमने मारकर गिराया, उसका नाम- AWACS (एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) था. इसे बिग बर्ड कहा जाता है. 

Operation Sindoor: युद्ध में S-400 की भूमिका अहम 

एयर चीफ मार्शल ने बेंगलुरू में कहा कि रूस निर्मित S-400 वायु रक्षा प्रणाली का ऑपरेशन सिंदूर में अहम योगदान रहा है. एयर चीफ मार्शल ने बहावलपुर के जैश-ए-मोहम्मद मुख्यालय पर हुए हमले की सैटेलाइट तस्वीरें दिखाते हुए कहा, “यह पहले और बाद की तस्वीरें हैं.  यहां अब करीब कोई अवशेष नहीं बचा है. आस-पास की इमारतें करीब सुरक्षित हैं. हमारे पास सिर्फ सैटेलाइट ही नहीं बल्कि अंदर की तस्वीरें भी हैं.

ये खबर भी पढ़ें- Operation Sindoor: पी चिदंमबरम के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- आतंकियों को बचाने में जुटी कांग्रेस

Operation Sindoor: IAF चीफ ने कहा-पाकिस्तान भारत की क्षमता समझ गया था

एयरफोर्स प्रमुख ने कहा कि ये उच्च तकनीक वाला युद्ध था. 80 से 90 घंटे के युद्ध में हमने इतना नुकसान कर दिया था कि उन्हें समझ आ गया था कि अगर वे युद्ध जारी रखेंगे तो उन्हें इससे भी ज्यादा कीमत चुकानी होगी. इसलिए वे आगे आए और हमारे डीजीएमओ से कहा कि वे बात करना चाहते हैं. हमने उनकी बात को स्वीकार कर लिया. 

ये खबर भी पढ़ें- Operation Sindoor: अमेरिका जाते ही निकली पाकिस्तान की हेकड़ी, ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा है मामला

Operation Sindoor: पहलगाम हमले के विरोध में भारत ने किया अटैक

बता दें, सात मई को पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने ऑपेरशन सिंदूर शुरू किया था. इसमें पीओके और पाकिस्तान स्थित नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया. भारत की सेना ने इस ऑपरेशन में 100 से अधिक मार गिराए थे. भारत ने पहलगां आतंकी हमले के विरोध में अटैक किया था. पहलगाम हमले में 26 हिंदू पर्यटकों को आतंकियों ने मार डाला था.

ये खबर भी पढ़ें- Operation Sindoor: ड्रोन से लड़े जाएंगे कल के युद्ध? सीडीएस अनिल चौहान ने दिया ये जवाब

ये खबर भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘भारत ने नूरखान एयरबेस को तबाह किया’, पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री ने कबूल कर ली सच्चाई

 

iaf pakistan Operation Sindoor
      
Advertisment