/newsnation/media/media_files/2025/05/16/vslONphDLGTTiwVaReHJ.png)
Pakistan Deputy PM Ishaq Dar
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने मान लिया है कि भारत ने उनके दो बड़े एयरबेस नूर खान और शोरकोट एयरबेस पर अटैक किया था. पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर उन्होंने खुलासा किया कि छह-सात मई की रात को पाकिस्तान जवाबी हमले की तैयारी में था. भारत ने तभी स्ट्राइक कर दी और नूरखान-शोरकोट एयरबेस को निशाना बनाया. बता दें, पाकिस्तानी सरकार और पाकिस्तानी सेना ने भारत के हमले की बात को खारिज कर दिया था लेकिन कुछ दिनों बाद ही शहबाज शरीफ ने और अब उप प्रधानमंत्री ने भारत के कड़े हमलों की पुष्टि कर दी. डार ने कार्यक्रम में कहा कि सीजफायर की एक बड़ी वजह सऊदी प्रिंस भी हैं.
पाकिस्तानी चैनल से इशाक डार ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से हमारी बात हो गई थी. सेना को तैयार रहने के लिए उन्होंने आदेश दे दिया था. हमें क्या करना है, सब कुछ तय हो गया था. सुबह चार बजे के बाद हम भारत पर अटैक करने वाले थे लेकिन हम कुछ करते उससे पहले ही भारत ने रात ढाई बजे दोबारा अटैक कर दिया और नूरखान, शोरकोट एयरबेस सहित अन्य जगहों पर हमला कर दिया.
सऊदी प्रिंस ने भी की थी मदद
उन्होंने आगे कहा कि नूरखान एयरबेस पर अटैक होने के 45 मिनट बाद सऊदी प्रिंस ने मुझे फोन किया. उन्होंने कहा कि आप कहो तो मैं विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात करूं कि पाकिस्तान युद्धविराम के लिए तैयार है इसलिए अब भारत हमले बंद कर दे. इस पर मैंने उन्हें कहा कि हां जरूर करिए. इसके बाद सऊदी प्रिंस ने भारत से बात की और मुझे फोन करके जानकारी दी.
शहबाज शरीफ ने भी किया था कबूल
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी एक इंटरव्यू में कबूल किया था कि ब्रह्मोस मिसाइलों ने रावलपिंडी एयरपोर्ट सहित कई जगहों पर अटैक किया था. पाकिस्तान 10 मई को सुबह 4.30 बजे हमला करने की प्लानिंग में था. हालांकि, भारत ने 9-10 मई की रात में ही अटैक कर दिया और हमारी योजनाओं पर पानी फेर दिया.
शहबाज शरीफ के दावों की निकल गई हवा, पाकिस्तान के सरकारी दस्तावेज में दर्ज हुई ऑपरेशन सिंदूर की तबाही