शहबाज शरीफ के दावों की निकल गई हवा, पाकिस्तान के सरकारी दस्तावेज में दर्ज हुई ऑपरेशन सिंदूर की तबाही

पाकिस्तान में भारत ने खूब तबाही मचाई है. पाकिस्तान के 11 एयरबेसों को निशाना बनाया गया है. पाकिस्तान ने भारत द्वारा मचाई गई तबाही के बारे में खुद गवाही दी है.

पाकिस्तान में भारत ने खूब तबाही मचाई है. पाकिस्तान के 11 एयरबेसों को निशाना बनाया गया है. पाकिस्तान ने भारत द्वारा मचाई गई तबाही के बारे में खुद गवाही दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistan Dossier based on Operation Sindoor shows India strikes more then revealed

Operation Sindoor

ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में भयंकर तबाही मचाई है. ये बात अब पाकिस्तान खुद मान रहा है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकियों के नौ ठिकानों के साथ-साथ पाकिस्तान के 11 एयरबेसों को भी निशाना बना रहे हैं. पाकिस्तान के ऑपरेशन बुनियान उल मरसूस के डोजियर में इसे लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. इसकी मानें तो इंडियन आर्मी द्वारा बताई गई जगहों से ज्यादा लोकेशन्स को निशाना बनाने की बात पाकिस्तान ने कुबूल की है. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाक डोजियर में दावा किया गया कि भारत ने झंग, गुजरात (पंजाब), हैदराबाद (सिंध), पेशावर, अटक, गुजरांवाला, कराची, चोर और भवालनगर पर भी हमला किया था. हालांकि, इंडियन आर्मी ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में इसका नाम नहीं लिया था. 

पाकिस्तान के कहीं अंदर घुस गया था भारत

पाकिस्तानी डोेजियर की मानें तो भारत ने जितना बताया, उससे कहीं ज्यादा अंदर घुसकर पाकिस्तान में तबाही मचाई है. भारत ने पाकिस्तान के कई अहम जगहों पर हमला किया है. पड़ोसी मुल्कों को इससे बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. शायद यही वजह रही होगी कि इस्लामाबाद ने खुद नई दिल्ली को फोन किया और सीजफायर की मांग की. 

पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारत ने सात मई की रात को मुजफ्फराबाद, कोटली, रावलकोट, चकस्वरी, भीमबर, नीलम घाटी, झेलम और चकवाल में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए.

11 एयरबेस भी किए तबाह

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से तिलमिलाए पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल के हमले शुरू कर दिए. भारत ने इसके जवाब में 9-10 मई की रात को पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस, मुरीदके एयरबेस, रफीकी एयरबेस, सुक्कुर एयरबेस, पसरूर एयरबेस, सियालकोट एयरबेस, चुनियन एयरबेस, स्कारू एयरबेस, सरगोधा एयरबेस, जैकोबाबाद एयरबेस और भोलारी एयरबेस पर हमला किया.

 

 

pakistan Shahbaz Sharif Operation Sindoor
      
Advertisment