New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/28/bjp-slams-congress-over-p-chidambaram-remarks-on-terrorists-2025-07-28-12-53-51.jpg)
Amit Malviya and P. Chidambaram
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने राजनीति गरमा दी है. उनके बयान पर भाजपा हमलावर हो गई है. भाजपा ने कांग्रेस पर आतंकियों को बचाने का आरोप लगाया है.
Amit Malviya and P. Chidambaram
संसद में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही है, इससे पहले कांग्रेस नेता पी चिदंमबरम के बयान ने राजनीति को फिर से गरमा दिया है. कांग्रेस ने चिदंबरम के बयान से दूरी बना ली है. भाजपा ने कांग्रेस को अब आड़े हाथों ले लिया है. भाजपा ने क्या बोला, ये जानने से पहले कांग्रेस नेता बयान जान लेते हैं.
एक साक्षात्कार के दौरान, पी चिदंबरम ने कहा कि पहलगाम हमले में घरेलू आतंकवादी भी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने पूछा कि क्या सबूत हैं कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे. चिदंबरम ने कहा कि क्या एनआईए ने आतंकवादियों की पहचान की है कि वे कहां से आए हैं? जहां तक हम जानते हैं, वे स्थानीय आतंकवादी हो सकते हैं. आप यह कैसे मान सकते हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे? इसका कोई सबूत नहीं है.
चिदंबरम के इसी बयान पर भाजपा कांग्रेस पर आक्रामक हो गई. भाजपा ने कांग्रेस पर आतंकवादियों को बचाने का आरोप लगाया है. चिदंबरम के बयान पर निशाना साधते हुए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने चिदंबरम के इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा कि यूपीए काल के पूर्व गृहमंत्री को कुख्यात भगवा आतंकवाद सिद्धांत के समर्थक चिदंबरम फिर से खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
P. Chidambaram, former UPA-era Home Minister and the original proponent of the infamous “Saffron Terror” theory, covers himself with glory yet again:
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 27, 2025
“Have they (NIA) identified the terrorists or where they came from? For all we know, they could be homegrown terrorists. Why do… pic.twitter.com/c32I1KzqOg
मालवीय ने एक्स पर आगे कहा कि एक बार फिर से कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है. ऐसा क्यों है कि जब भी हमारी सेनाएं पाकिस्तान के आतंक का मुकाबला करती हैं तो कांग्रेसी नेता भारत के विपक्ष की बजाए पाकिस्तान के बचाव पक्ष के वकील ज्यादा लगते हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा की बात पर कोई भी अस्पष्टता नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस के साथ लेकिन कभी भी ऐसा नहीं होता है. वे हमेशा दुश्मनों की रक्षा की कोशिश करते हैं.
चिदंबरम के बयान ने कांग्रेस ने कन्नी काट ली है. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि चिदंबरम ही मामले की अधिक जानकारी दे पाएंगे. मामले में चिदंबरम का बयान भी अब सामने आया है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.