Operation Sindoor: पी चिदंमबरम के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- आतंकियों को बचाने में जुटी कांग्रेस

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने राजनीति गरमा दी है. उनके बयान पर भाजपा हमलावर हो गई है. भाजपा ने कांग्रेस पर आतंकियों को बचाने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने राजनीति गरमा दी है. उनके बयान पर भाजपा हमलावर हो गई है. भाजपा ने कांग्रेस पर आतंकियों को बचाने का आरोप लगाया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
BJP Slams Congress over P Chidambaram Remarks on Terrorists

Amit Malviya and P. Chidambaram

संसद में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही है, इससे पहले कांग्रेस नेता पी चिदंमबरम के बयान ने राजनीति को फिर से गरमा दिया है. कांग्रेस ने चिदंबरम के बयान से दूरी बना ली है. भाजपा ने कांग्रेस को अब आड़े हाथों ले लिया है. भाजपा ने क्या बोला, ये जानने से पहले कांग्रेस नेता बयान जान लेते हैं. 

Advertisment

चिदंबरम ने दिया ये बयान

एक साक्षात्कार के दौरान, पी चिदंबरम ने कहा कि पहलगाम हमले में घरेलू आतंकवादी भी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने पूछा कि क्या सबूत हैं कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे. चिदंबरम ने कहा कि क्या एनआईए ने आतंकवादियों की पहचान की है कि वे कहां से आए हैं? जहां तक हम जानते हैं, वे स्थानीय आतंकवादी हो सकते हैं. आप यह कैसे मान सकते हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे? इसका कोई सबूत नहीं है.

बीजेपी ने साधा निशाना

चिदंबरम के इसी बयान पर भाजपा कांग्रेस पर आक्रामक हो गई. भाजपा ने कांग्रेस पर आतंकवादियों को बचाने का आरोप लगाया है. चिदंबरम के बयान पर निशाना साधते हुए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने चिदंबरम के इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा कि यूपीए काल के पूर्व गृहमंत्री को कुख्यात भगवा आतंकवाद सिद्धांत के समर्थक चिदंबरम फिर से खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. 

मालवीय ने एक्स पर आगे कहा कि एक बार फिर से कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है. ऐसा क्यों है कि जब भी हमारी सेनाएं पाकिस्तान के आतंक का मुकाबला करती हैं तो कांग्रेसी नेता भारत के विपक्ष की बजाए पाकिस्तान के बचाव पक्ष के वकील ज्यादा लगते हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा की बात पर कोई भी अस्पष्टता नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस के साथ लेकिन कभी भी ऐसा नहीं होता है. वे हमेशा दुश्मनों की रक्षा की कोशिश करते हैं.

कांग्रेस ने किया किनारा,  चिदंबरम ने दे दी सफाई

चिदंबरम के बयान ने कांग्रेस ने कन्नी काट ली है. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि चिदंबरम ही मामले की अधिक जानकारी दे पाएंगे. मामले में चिदंबरम का बयान भी अब सामने आया है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. 

 

congress Operation Sindoor
      
Advertisment