Assam News: अश्लील जोक्स मामले में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. अब असम में रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के अलावा जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी भी शामिल हैं. सभी पर 'इंडिया गॉट लेटेंट शो' के जरिए अश्लीलता फैलाने का आरोप है.
जरूर पढ़ें: CM नायब सैनी-बड़ौली के खिलाफ बयान देकर मुश्किल में मंत्री अनिल विज, BJP ने थमाया कारण बताओ नोटिस
सीएम बिस्वा ने एक्स पर दी जानकारी
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. सीएम सरमा ने पोस्ट में लिखा, ‘आज गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर्स, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ 'इंडियाज गॉट लेटेंट' नामक एक शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है.’
जरूर पढ़ें: Milkipur Bypoll Result: ‘झूठ की राजनीति पर पूर्ण विराम’, मिल्कीपुर से BJP प्रत्याशी की जीत पर CM योगी का बयान
जरूर पढ़ें: Bijapur Encounter: 31 नक्सली ढेर, शाह ने दोहराया संकल्प- 26 मार्च 2026 से पहले जड़ से खत्म कर देंगे नक्सलवाद
किन धाराओं में दर्ज केस
सीएम हिमंत बिस्वा ने आगे लिखा, ‘गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने साइबर पीएस केस संख्या 03/2025 के तहत बीएनएस 2023 की धारा - 79/95/294/296 के साथ आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67, सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 की धारा 4/7 और महिलाओं के अभद्र चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4/6 के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल जांच चल रही है.’ बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया इस मामले में माफी भी मांग चुके हैं, लेकिन फिर भी उनकी मुश्किलें कम होती ही नहीं दिख रही हैं.
जरूर पढ़ें: Gujarat News: रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर कुलदीप शर्मा को जेल, 41 साल बाद इस मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा