Farmers Protest: पंजाब के किसानों के प्रोटेस्ट को लेकर बड़ी खबर है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आज यानी रविवार को आमरण अनशन खत्म कर दिया है. उन्होंने मेडिकल हेल्प ले ली है. उनके समर्थन में आमरण अनशन कर रहे 121 किसानों ने भी भोजन ग्रहण किया. डल्लेवाल ने प्रदर्शनकारी किसानों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत की तारीफ फिक्स होने के बाद उठाया है. मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार 14 फरवरी को प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बैठक करेगी.
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh: इटैलियन ग्रुप ने CM योगी से की मुलाकात, महिलाओं ने सुनाया शिव तांडव, Video देख खुश हो जाएगा मन!
अब से अनशन पर थे डल्लेवाल
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर 2024 से अनशन पर थे. वे 70 वर्षीय हैं, उनके अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने को लेकर कोर्ट ने भी चिंताई जताई थी. इस दौरान पंजाब और केंद्र सरकार के कई प्रतिनिधियों ने उनसे अनशन छोड़ने और मेडिकल हेल्प लेने की अपील की थी. डल्लेवाल हर बार इनकार कर देते थे. हालांकि, शनिवार को डल्लेवाल ने किसानों की मांगों पर विचार करने के लि 14 फरवरी को बातचीत के लिए केंद्र के निमंत्रण के बाद इलाज के लिए सहमति जताई.
जरूर पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case: हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा
जरूर पढ़ें: JK News: पुलिस ने जारी की चार आतंकवादियों की तस्वीरें, सूचना देने वाले को मिलेगा इतने लाख का इनाम
अपनी मांग पर अड़े किसान
किसानों ने पुलिस उपमहानिरीक्षक मंदीप सिंह सिद्धू और पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह की मौजूदगी में जूस पीकर अपना अनशन समाप्त किया. हालांकि, किसान नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी नहीं मिलती है, तब तक वे अपना धरना जारी रखेंगे.अब 14 फरवरी को होने वाली केंद्र सरकार-किसानों की मीटिंग पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.
जरूर पढ़ें: RG Doctor Kar Rape-Murder Case: ‘वो बुरा नहीं है’, सुनें- संजय रॉय को दोषी ठहराए जाने पर क्या बोलीं उसकी मां