/newsnation/media/media_files/2025/01/19/16Rc8flf1tMxL4KPfTS0.jpg)
CM योगी के सामने भजनों का पाठ करती हुईं महिलाएं Photograph: (X/@AHindinews)
Maha Kumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में महा कुंभ 2025 के चलते आस्था का जनसैलाब उमड़ा हुआ है. देश-विदेश से लोग महा कुंभ के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. ऐसा ही श्रद्धालुओं का एक ग्रुप इटली से प्रयागराज पहुंचा है. महा कुंभ से लौटने के बाद इटैलियन ग्रुप ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. ग्रुप में शामिल इटैलियन महिलाओं ने सीएम योगी के सामने रामायण, शिव तांडव और कई भजनों को पाठ किया. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर आपका मन खुश हो जाएगा.
जरूर पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case: हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा
यहां देखें- इटैलियन महिलाओं ने सीएम को सुनाए भजन
#WATCH लखनऊ: इटली से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
प्रयागराज महाकुंभ से लौटी महिलाओं ने मुख्यमंत्री के सामने रामायण, शिव तांडव और कई भजनों का पाठ किया। pic.twitter.com/nsQhvx2n2y
देखा नहीं होगा सनातन का ऐसा प्रभाव
इटैलियन महिलाओं ने जिस अंदाज सीएम योगी को रामायण, शिव तांडव और अन्य कई भजन सुनाए, वो काबिले तारीफ है. इस वीडियो को देखकर यही कहा जा सकता है कि सनातन का ऐसा प्रभाव आजतक नहीं देखा है. वीडियो में दिखाई देता है कि सीएम योगी के सामने इटैलियन प्रतिनिधिमंडल बैठा हुआ है. वहीं, तीन महिलाओं उनके सामने भजनों का पाठ कर रही हैं. इस दौरान अन्य लोग भजनों पर तालियां बजाते हुए दिखाई पड़ते हैं.
जरूर पढ़ें: लालू-तेजस्वी यादव से मिले राहुल गांधी, CM नीतीश पर निशाना साधते हुए बिहार की जाति जनगणना को बताया फर्जी
पहले किया था कालभैरवाष्टकम् का पाठ
पहले दिन जब ये इटैलियन ग्रुप प्रयागराज पहुंचा, उसी दिन शाम को इन तीनों महिलाओं ने कालभैरवाष्टकम् का पाठ किया था. इसका एक वीडियो भी सामने आया था.
VIDEO | Uttar Pradesh: A group of 20 Italians arrives in Prayagraj for Maha Kumbh 2025. #MahaKumbh2025#Kumbh2025
— Press Trust of India (@PTI_News) January 12, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/NPsCur3Yl9
जरूर पढ़ें: RG Doctor Kar Rape-Murder Case: ‘वो बुरा नहीं है’, सुनें- संजय रॉय को दोषी ठहराए जाने पर क्या बोलीं उसकी मां