/newsnation/media/media_files/2024/11/13/NpEVmrnBEVTy7PZ82ViJ.jpg)
Asaduddin Owaisi
ईरान और इस्राइल के बीच जारी युद्ध में अमेरिका भी एंट्री हो गई है. अमेरिका के हमले के बाद से दुनिया भर में लोग चिंतिति हैं. अमेरिका की एंट्री के बाद चीजें बदल गईं हैं. अब वैश्विक खतरा बढ़ गया है. हैदराबाद सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अब पाकिस्तान की आलोचना की है.
ये खबर भी पढ़ें- US Attack: अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट्स पर किया हमला, बेंजामिन नेतन्याहू ने की तारीफ
ट्रंप और पाकिस्तान पर ओवैसी का निशाना
पाकिस्तान की आलोचना करते हुए ओवैसी ने तीखा कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि क्या पाकिस्तान ट्रंप को इसलिए नोबेल शांति पुरस्कार दिलवाना चाहता था कि पूरे क्षेत्र में युद्ध छिड़ जाए. ओवैसी ने कहा कि ये प्लानिंग के साथ आग लगाने की कोशिश है. उन्होंने भारत सरकार से कहा कि मध्य पूर्व में 60 लाख से अधिक भारतीय रहते हैं. अगर वहां युद्ध होता है तो भारतीयों की सुरक्षा बड़ा खतरा बन जाएगी. उन्होंने भारत से अपेक्षा जताई है कि वे इस मसले पर मजबूत आवाज उठाएंगे.
ये खबर भी पढ़ें- US: 'ईरान नहीं सुधरा तो और हमले होंगे', तीन परमाणु साइट्स बर्बाद करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी
ओवैसी ने की नेतन्याहू की आलोचना
इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना करते हुए ओवैसी ने कहा कि इस आदमी ने फलस्तीनियों का नरसंहार किया. नेतन्याहू वेस्ट बैंक और गाजा में फलस्तीनियों की सफाई कर रहे हैं.
ये खबर भी पढ़ें- US Iran Tension: अमेरिका के हमले के बाद इजराइल में सभी कार्यक्रमों पर रोक, स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे
डोनाल्ड ट्रंप का नाम प्रस्तावित
एक दिन पहले, पाकिस्तान सरकार ने ट्रंप की तारीफ की थी. पाकिस्तान सरकार ने कहा था कि ट्रंप के प्रयासों की वजह से ही सीजफायर हुआ है. ट्रंप के प्रयासों की वजह से ही युद्ध का बड़ा संकट टल गया है. ट्रंप शांति पुरस्कार के असल हकदार है. इसलिए हम 2026 नोबेल शांति पुरस्कार के लिए डोनाल्ड ट्रंप का नाम प्रस्तावित करते है.
ये खबर भी पढ़ें- US-Iran Tension: अमेरिकी सेना जब ईरान में मचा रही थी तबाही, डोनाल्ड ट्रंप देख रहे थे पूरा मंजर, सामने आईं तस्वीरें
ये खबर भी पढ़ें- US ने ईरान पर जिस B-2 स्टील्थ बॉम्बर से किया अटैक, उसकी एक घंटे की उड़ान में खरीद लेंगे लग्जरी कार, जानिए सबसे महंगे लड़ाकू विमान की कीमत