ACB raids in Kashmir: कश्मीर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ACB ने कश्मीर में सात जगहों पर छापेमारी की है. इस कार्रवाई में ACB ने भ्रष्टाचार में लिप्त दो सरकारी अधिकारियों को धर दबोचा और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया. एसीबी के एआईजी अब्दुल वहीद शाह ने छापेमारी के बारे में पूरी जानकारी दी. आखिर ACB ने दो अधिकारियों के खिलाफ इतना सख्त एक्शन क्यों लिया, इसके पीछे की वजह हैरान करती है.
जरूर पढ़ें: सुखबीर बादल का अकाली दल अध्यक्ष पद से इस्तीफा मंजूर, कार्यकर्ताओं को कहा थैंक्स, 1 मार्च को नए चीफ का चुनाव!
जरूर पढ़ें: DRDO ने फिर किया कमाल, भारतीय सैनिकों के लिए बनाए ‘हिमकवच’, -60°C तक छू भी नहीं पाएगी सर्दी
किन अधिकारियों पर गिरी गाज
एसीबी की छापेमारी में कश्मीर के दो सरकारी अधिकारियों पर गाज गिरी है. इन अधिकारियों के नाम साजिद युसूफ भट और जहूर अहमद डार हैं. साजिद युसूफ भट श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के पद पर हैं. वहीं, श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में ही जहूर अहमद डार एक्यूटिव इंजीनियर हैं. ACB को इनके भ्रष्टाचार में लिप्त होने की सूचना मिली थी.
जरूर पढ़ें: Rahul Gandhi News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बड़ी राहत, मानहानि मामले में पुणे कोर्ट ने दी जमानत
क्यों गिरी इन अफसरों पर गाज
एसीबी के सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) अब्दुल वहीद शाह ने कहा, ‘एसीबी ने इस आरोप की गुप्त जांच की कि श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) साजिद यूसुफ भट और कार्यकारी अभियंता जहूर अहमद डार ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है.’ आरोप है कि दोनों आरोपी आलीशान और शानदार लाइफस्टाइल जी रहे थे.
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh: 13 हजार फीट ऊंचाई पर आसमान में लहराया महाकुंभ का ध्वज, वजह जान कर करेंगे तारीफ, अद्भुत है Video