हर किसी को पता होने चाहिए शरीर के ये नंबर, वरना हो सकती है दिक्कत

शरीर के कुछ जरूरी नंबर्स होते हैं जो कि हर किसी को जरूर पता होने चाहिए. अगर आपको ये नंबर नहीं पता है तो आपको कई तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

शरीर के कुछ जरूरी नंबर्स होते हैं जो कि हर किसी को जरूर पता होने चाहिए. अगर आपको ये नंबर नहीं पता है तो आपको कई तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
health records

health records Photograph: (freepik)

शरीर के बारे में कुछ ऐसी चीजें होती है जो कि हर किसी को पता होनी चाहिए. इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप बायो के स्टूडेंट ही हो. आज हम आपको शरीर के कुछ जरूरी नंबर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि हर किसी को पता होने चाहिए. अक्सर लोगों को नहीं पता होता है कि बॉडी में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और बॉडी टेम्परेचर कितना होना चाहिए. आइए आपको बताते हैं. 

Advertisment

ब्लड प्रेशर 

बीपी यानी ब्लड प्रेशर इन दिनों आम बीमारी हो रही है. यह शरीर में ब्लड का धमनियों पर पड़ने वाला दबाव है. यह एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पैरामीटर है जो दिल प्रणाली के स्वास्थ्य को दिखाता है. बीपी नॉर्मल 120/80mmHg होनी चाहिए. अगर आपका बीपी बार-बार सामान्य से ऊपर या नीचे रहता है तो डॉक्टर से सलाह जरूरी लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- आपकी सेहत के लिए कितना खतरनाक है फैटी लिवर, जानिए इसके लक्षण और इलाज

ये भी पढ़ें-  सावन सोमवार का रख रहे हैं व्रत, तो बाबा रामदेव से जानें कैसे रखें अपनी सेहत का ख्याल

ब्लड शुगर

वहीं बात करें ब्लड शुगर की तो यह खाने से पहले यानी खाली पेट (Fasting) 70 से 100mg/dLऔर खाना खाने के बाद (Post-meal) 140mg/dLसे कम होना चाहिए.

पल्स रेट

पल्स रेट यानी हृदय गति, जो बताती है कि आपका दिल एक मिनट में कितनी बार धड़कता है. इसे BPM (Beats Per Minute) में मापा जाता है. सामान्य पल्स रेट 60 से 100 धड़कन प्रति मिनट (BPM) के बीच होना चाहिए.

बॉडी टेम्परेचर

बॉडी टेम्परेचर आपके शरीर के अंदरूनी तापमान को दर्शाता है. इससे पता चलता है कि आपका शरीर कितना गर्म या ठंडा है. यह आमतौर पर डिग्री सेल्सियस या फारेनहाइट में मापा जाता है. आपके बॉडी का तापमान 98.2-98.6 डिग्री फारेनहाइट होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- क्या सांसों की बदबू से आपकी होती है बेइज्जती, तो इन तरीकों से करें कंट्रोल

ये भी पढ़ें- गोमूत्र में ऐसा क्या है जो दूध से ज्यादा बिक रहा है, जिसने लोगों को किया मालामाल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Blood sugar Normal Blood Pressure important health markers lifestyle News In Hindi amazing health tips health tips
Advertisment