इन दिनों मार्केट में गाय के दूध से ज्यादा गोमूत्र महंगा बिक रहा है. वहीं कई लोग गोमूत्र का सेवन करने के फायदे भी बताते है. इसके साथ ही लोगों का मानना है कि यह कई तरह की बीमारियों से भी बचाता है. बता दें कि गोमूत्र को औषधि मानने वालों की तादाद तेजी से बढ़ती जा रही है. जिसकी वजह से अब गोमूत्र दूध से भी ज्यादा महंगा बिक रहा है. गोमूत्र इतनी तेजी से बढ़ रहा है जिसकी वजह से लोग मालामाल हो रहे है. आइए आपको इसके पीछे की वजह बताते है.
क्या है गोमूत्र की कीमत
बाजार में दूध की कीमत की बात करें तो वो 100 रुपये प्रति लीटर है, वहीं देसी गायों के गौमूत्र की कीमत 290 रुपये लीटर तक पहुंच चुकी है. कई जगहों पर लोग इसे ऊंचे दामों पर खरीद रहे हैं. अब गोमूत्र पूजा-पाठ तक ही सीमित नहीं रहा है बल्कि कुछ लोग इसका इस्तेमाल सेहत, खेती और घरेलू उत्पादों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.
टैग लगाकर बेच रहे हैं
गोमूत्र को अब लोग 'ऑर्गेनिक', 'हर्बल', 'देसी गाय' जैसे टैग लगाकर बेच रहे हैं. वहीं कंपनियां दावा कर रहे हैं कि देसी गाय का गोमूत्र ज्यादा असरदार है. गोमूत्र का इस्तेमाल साबुन, फेस पैक, अगरबत्ती, शैंपू जैसे प्रोडक्ट्स में किया जा रहा है.
विदेशों में बढ़ी मांग
गोमूत्र के बिकने से कई लोग तो रातों-रात मालामाल हो गए है. बड़े-बड़े पैक में गौमूत्र बेचा जा रहा है. सिर्फ देश ही नहीं, विदेशों में भी इसकी मांग बढ़ रही है. विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में गौमूत्र अब 'लिक्विड गोल्ड' के रूप में देखा जा रहा है. मोदी सरकार के आने के बाद इसके उत्पादों की मांग तेज हुई है.
आयुर्वेद के मुताबिक
आयुर्वेद में गोमूत्र को बेहद अहम बताया गया है. इसे 'पंचगव्य' का हिस्सा माना गया है, जो शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है. इसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले गुण भी माने जाते हैं.
ये भी पढ़ें- आपकी सेहत के लिए कितना खतरनाक है फैटी लिवर, जानिए इसके लक्षण और इलाज
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.