ऑफिस में ऐसी गलती करने वालों को रात में नहीं आ पाती नींद, बिगड़ सकती है तबीयत

Health Tips: ऑफिस हम कई गलतियां करते हैं जिसका असर हमारी नींद और सेहत पर पड़ता है. चाहे सारा दिन काम करें या चाय और कॉफी का सेवन करें. ये आदतें धीरे-धीरे हमारी नींद में बाधा डालती रहती हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ो

Health Tips

Health Tips: इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अगर ऑफिस के काम के दबाव के कारण आपकी रात की नींद उड़ गई है तो इसका मुख्य कारण आपकी कुछ आदतें हो सकती हैं. ऑफिस में बिताए घंटों के दौरान हम कई गलतियां करते हैं जिसका सीधा असर हमारी नींद और सेहत पर पड़ता है. चाहे सारा दिन स्क्रीन पर काम करना हो या ज्यादा मात्रा में चाय या कॉफी का सेवन करना हो, ये आदतें धीरे-धीरे हमारी नींद में बाधा डालती रहती हैं. ऐसे में अगर आप भी ऑफिस के चैन की नींद लेना चाहते हैं, तो जान लीजिए वे गलतियां जो आपकी नींद को सत्यानाश कर देती हैं...

Advertisment

ज्यादा समय तक स्क्रीन पर काम करना

ऑफिस में घंटों स्क्रीन के सामने बैठने से न सिर्फ आपकी आंखों पर जोर पड़ता है बल्कि यह आपकी नींद के लिए भी खतरनाक साबित होता है. कंप्यूटर स्क्रीन की लाइट मेलाटोनिन हार्मोन को ब्लॉक करती है, जो नींद के लिए बेहद जरूरी है. ऐसे में हमेशा काम पूरा होने के बाद स्क्रीन का उपयोग कम से कम करने का प्रयास करें.

ओवरटाइम काम करना

कई लोग ऑफिस में देर तक काम करते हैं या अपना वर्क प्लान नियमित नहीं रखते. यह शरीर की लय (नींद-जागने का चक्र) को प्रभावित करता है. यह चक्र आपको सोने और समय पर ठीक होने में कम सक्षम महसूस कराता है.

सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है त्वचा कैंसर

विटामिन बी12 की कमी से शरीर में दिखते हैं ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज...वरना

चाय या कॉफी का ज्यादा सेवन

अक्सर लोग ऑफिस में कॉफी या चाय का अधिक सेवन करते हैं. अधिक मात्रा में या शाम को चाय या कॉफी लेने से आपकी रात की नींद में खलल पड़ सकता है. शाम 4 बजे के बाद चाय या कॉफी से बचने की कोशिश करें.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Before Sleeping dont use mobile co-sleeping side effects balance sleeping bad sleeping dangerous Sleeping time Avoid foods before sleeping sleeping effects of oversleeping Best Sleeping Position best sleeping positions
      
Advertisment