दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही इंसान की हो जाती है मौत!

Most Dangerous Sanke : विश्वभर में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें कई सांप बेहद जहरीले होते हैंलेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे खतरनाक सांप किस देश में पाया जाता है?

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
S

Most Dangerous Sanke

Most Dangerous Sanke : विश्वभर में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें कई सांप बेहद जहरीले होते हैं. हालांकि, सभी सांप जहरीले नहीं होते. केवल सांप की 725 प्रजातियां जहरीली हैं और उनमें भी सिर्फ 250 सांपों की प्रजातियां ऐसी हैं जो इंसानों के लिए जानलेवा होते हैं,  लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे खतरनाक सांप किस देश में पाया जाता है? और किस सांप को दुनिया का सबसे जहरीला सांप कहा जाता है? आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

Advertisment

दुनिया का सबसे खतरनाक सांप

जानकारी के मुताबिक दुनिया का सबसे जहरीला और खतरनाक सांप किंग कोबरा है. यह सांप इतना खतरनाक होता है कि इसका जहर एक साथ कई लोगों पर असर कर जान से मार सकता है. किंग कोबरा में एक न्यूरोटॉक्सिन नामक खतरनाक होता है, जो इसके काटने के बाद शरीर के तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है. और अगर समय पर इलाज न मिले तो ये सांप इंसान की जान भी ले सकते हैं.

इस देश में पाए जाते हैं

किंग कोबरा का साइंटिफिक  नाम ओफैगस हन्ना है. यह सांप भारत, नेपाल, बांग्लादेश और दक्षिण-पूर्व एशिया के जंगलों में पाया जाता है. इस सांप की लंबाई 10 से 13 फीट तक हो सकती है. इसका जहर इतना शक्तिशाली होता है कि एक बार काटने से कई लोगों की जान ले सकता है. किंग कोबरा सांप आमतौर पर इंसानों से दूर रहता है, लेकिन अगर इसे खतरा महसूस हो तो यह हमला भी कर सकता है. जब किंग कोबरा हमला करता है तो वह अपना फन फैलाता है और फिर वह बहुत तेजी से हमला करता है.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

किंग कोबरा बड़े सांपों को भी खाते हैं. किंग कोबरा जंगल में छिपा रहता है और अपनी शिकार की आदत के लिए जाना जाता है लेकिन यह कभी-कभी इंसानों के पास आ सकता है, खासकर जब इसके पास खाने के लिए कोई शिकार न हो.

दुनिया के इस देश में मोटी दुल्हन को माना जाता है बेहद खूबसूरत, पतली लड़कियों को जबरन खिलाते हैं खाना

प्रदूषण से सुरक्षित बनाना चाहते हैं अपना घर, तो आज ही घर में लगाइए ये 5 एयर प्यूरिफाइंग पौधे

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

most dangerous snake dangerous snakes Five dangerous snakes
      
      
Advertisment