सर्दियों में ज्यादा समय धूप में बैठते हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकता है कैंसर

Skin Cancer in Winter : सर्दियों के मौसम में ज्यादा समय तक तक धूप में बैठने से आपकी त्वचा को गंभीर नुकसान हो सकता है? आइए जानते हैं सर्दियों के मौसम में धूप में बैठने के नुकसान के बारे में...

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
a

Skin Cancer in Winter

Skin Cancer in Winter : सर्दियों के मौसम में हर किसी को धूप में बैठना अच्छा लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादा समय तक तक धूप में बैठने से आपकी त्वचा को गंभीर नुकसान हो सकता है? ये आदत से त्वचा कैंसर जैसी घातक बीमारी हो सकती है. आइए जानते हैं सर्दियों के मौसम में धूप में बैठने के नुकसान के बारे में...

Advertisment

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक सर्दियों के मौसम में सूर्य की तेज पराबैंगनी किरणें ज्यादा समय तक बैठने से स्किन के सेल्स को नुकसान पहुंचा सकती हैं. यह नुकसान न केवल त्वचा को समय से पहले बूढ़ा बना सकता है, बल्कि स्किन कैंसर का खतरा भी बढ़ा सकता है. एक्सपर्ट के अनुसार, सूरज की किरणें त्वचा की सबसे ऊपरी परत (स्ट्रेटम कॉर्नियम) को सुखा देती हैं, जिससे सनबर्न और कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. आगे जानते हैं स्किन कैंसर के प्रकार के बारे में.

स्किन कैंसर के प्रकार-

बेसल सेल कार्सिनोमा 
हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि बेसल सेल कार्सिनोमा त्वचा कैंसर का सबसे आम होता है यह आमतौर पर चेहरा और हाथ जैसे सर्दियों के मौसम में सूर्य की किरणों के संपर्क में आने वाले हिस्सों को प्रभावित करता है.

स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा
स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा कैंसर भी सूरज के संपर्क में आने वाली त्वचा पर विकसित होता है और अक्सर चेहरे, कान, होंठ और हाथों पर दिखाई देता है.

मेलेनोमा
मेलेनोमा त्वचा कैंसर का सबसे घातक रूप है. यह सर्दियों के मौसम में सूर्य की किरणों के संपर्क में आने मौजूदा तिल में विकसित हो सकता है और तेजी से शरीर के सभी भागों में फैल सकता है.

सर्दियों के मौसम में धूप से बचाव के आसान उपाय-

1. सर्दियों के मौसम में दोपहर से 12 से 3 बजे तक की तेज धूप से बचें.
2. सर्दियों में बाहर जाते समय पूरी बांह के कपड़े पहनें और सिर पर टोपी या स्कार्फ लगाएं.
3. सर्दियों के मौसम में धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाएं.
4. सर्दियों में सनग्लास का इस्तेमाल करें जिससे आपकी आंखें भी यूवी किरणों से सुरक्षित रहें.

महिलाओं को किस तरह के पुरुष आते हैं ज्यादा पसंद? रिसर्च में हुआ खुलासा!

दुनिया के इस देश में पाया जाता है सबसे जहरीला और खतरनाक सांप, काटते ही हो जाती है मौत!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
cancer Anti Cancer properties morning sunshine anti cancer diet recipes anti cancer foods sunshine anti-cancer protein
      
      
Advertisment