मानसून में हो रही है स्किन और बालों की समस्या, अपना लो बाबा रामदेव के ये अचूक उपाय, आने लगेगी चमक

Baba Ramdev Health Tips: बदलते मौसम का प्रभाव हमारे बालों और स्किन पर भी प्रभाव डालता है. ऐसे में ग्लो का कम होना तो लाजमी है, इसलिए बाबा रामदेव ने कुछ टिप्स बताई हैं, जो काफी लाभकारी साबित हो सकती हैं.

Baba Ramdev Health Tips: बदलते मौसम का प्रभाव हमारे बालों और स्किन पर भी प्रभाव डालता है. ऐसे में ग्लो का कम होना तो लाजमी है, इसलिए बाबा रामदेव ने कुछ टिप्स बताई हैं, जो काफी लाभकारी साबित हो सकती हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
baba ramdev on Skin care

baba ramdev tips Photograph: (social)

Baba Ramdev Health Tips: बारिश के मौसम में हमारी खूबसूरती कई तरह की परेशानियों को झेलती है. मानसून में जहां पेड़-पौधे खिलते हैं, वहीं स्किन और बालों की समस्याएं बढ़ जाती हैं. इस मौसम में वातावरण में नमी का स्तर बहुत बढ़ जाता है, जिससे फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है. ऑयली और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए ये मौसम किसी चुनौती से कम नहीं होता. उमस के कारण चेहरे पर पसीना आता है, पोर्स बंद हो जाते हैं और पिंपल्स की समस्या बढ़ जाती है.

Advertisment

स्किन प्रॉब्लम्स जो मानसून में होती हैं:

  • ऑयली स्किन
  • ड्राईनेस
  • डार्क सर्कल
  • पिंपल्स और दाग-धब्बे
  • झुर्रियां और झाइयां

बाबा रामदेव की ये टिप्स रखेंगी निखार को बरकरार:

  • रोजाना एलोवेरा जूस का सेवन करें
  • संतुलित और हल्का आहार लें
  • तले-भुने और मसालेदार खाने से दूरी बनाएं

यह भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: सफेद बालों से परेशान हैं? अगर हां तो बाबा रामदेव की टिप्स आएंगी काम


घर पर बनाएं ये नेचुरल फेस पैक:

  • एंटी एजिंग पैक: संतरे के छिलके + शहद
  • पिंपल पैक: गुलाब की पंखुड़ियां + दूध + शहद
  • ओपन पोर्स पैक: केला/पपीता + नीम + बादाम + चिरौंजी
  • एंटी इंफेक्शन पैक: हल्दी + एलोवेरा + नीम + मुल्तानी मिट्टी
  • झाइयों के लिए: पिसी हुई मसूर दाल + दही


बालों की समस्याएं मानसून में क्यों बढ़ती हैं?

बारिश में बाल नमी सोख लेते हैं, जिससे स्कैल्प ऑयली हो जाती है और बाल झड़ने लगते हैं. इसके पीछे तनाव, फंगल इंफेक्शन, हार्मोनल बदलाव, पोषण की कमी और बार-बार कंघी करना प्रमुख कारण हैं.

यह भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: घुटनों के दर्द से परेशान हैं, बाबा रामदेव के ये टिप्स आएंगे काम

बाबा रामदेव के ये उपाय बालों के लिए कारगर

  • बालों को भीगने से बचाएं
  • रोजाना शैंपू करने से परहेज़ करें
  • कैमिकल प्रोडक्ट्स के प्रयोग से बचें
  • तनाव से दूर रहें और पोषक आहार लें

बाबा का कहना है कि इस मानसून, थोड़ा सा ध्यान और घरेलू उपाय अपनाकर आप भी चांद सा निखार और चमकते बाल पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: साइनस की हो जाएगी छुट्टी, बस अपनानी होंगी Baba Ramdev की ये आयुर्वेदिक टिप्स और करना होगा योगाभ्यास

यह भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: गैस की समस्या से आप भी परेशान हैं? बाबा रामदेव ने शेयर किए टिप्स

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

monsoon skin problems Skin Problems in Ayurveda hair and skin problems Home Remidies for Skin Problems Skin problems baba ramdev health tips Baba Ramdev ke Achook Upay amazing health tips Baba Ramdev Ayurveda ayurveda BABA RAMDEV Patanjali Ayurveda Patanjali lifestyle News In Hindi health tips
Advertisment