Acharya Balkrishna Tips: टिटनेस के इंजेक्शन से डरते हैं, तो आचार्य बालकृष्ण की इन टिप्स को फॉलो करें

Acharya Balkrishna Tips: टिटनेस के इंजेक्शन के अलावा, आप आयुर्वेदिक नुस्खों से भी टिटनेस की समस्या से निजात पा सकते हैं. आइये जानते हैं आचार्य बालकृष्ण इस बारे में क्या क्या बता रहे हैं….

Acharya Balkrishna Tips: टिटनेस के इंजेक्शन के अलावा, आप आयुर्वेदिक नुस्खों से भी टिटनेस की समस्या से निजात पा सकते हैं. आइये जानते हैं आचार्य बालकृष्ण इस बारे में क्या क्या बता रहे हैं….

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Acharya Balkrishna Tips for curing tetanus

Acharya Balkrishna Tips (Patanjali Yogpeeth)

Acharya Balkrishna Tips: आमतौर पर लोगों को कभी लोहे-वोहे से चोट लग ही जाती है. चोट लगने पर टिटनेस का इंजेक्शन लगाने की सलाह दी जाती है. टिटनेस का इंजेक्शन शरीर में एक प्रकार से वैक्सीन के रूप में काम करता है.

Advertisment

आचार्य बालकृष्ण के टिप्स की ये खबर भी पढ़ें- Acharya Balkrishna Health Tips: आचार्य बालकृष्ण ने बताए आंखों की रोशनी बढ़ाने के घरेलू उपाय, हट जाएगा आंखों से चश्मा 

Acharya Balkrishna Tips: आयुर्वेद में इसका उपाय

आप अगर चोट लगने के तुरंत बाद इसका इस्तेमाल करते हैं तो तो आप कई तरह के इंफेक्शन से बच सकते हैं. लोहे और मेटल की चीजों से लगने वाली चोट के लिए ही टिटनेस का इंजेक्शन लगवाना जरूरी हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आयुर्वेद में ऐसे कई सारे उपायों के बारे में बताया गया है, जिससे आपको चोट लगने के बाद टिटनेस का बिल्कुल भी नहीं होगा.

आचार्य बालकृष्ण के टिप्स की ये खबर भी पढ़ें- Acharya Balkrishna Tips: सुबह की गलत आदतें बिगाड़ सकती हैं सेहत, आचार्य बालकृष्ण की टिप्स से करें हेल्दी शुरुआत

आयुर्वेद की बात हो और आचार्य बालकृष्ण का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता. आचार्य बालकृष्ण से अच्छा तो शायद ही आपको आयुर्वेदिक नुस्खों के बारे में कोई बता सकता है. इसलिए आइये हम आज इनसे ही जानते हैं, टिटनेस की समस्या को खत्म करने के आयुर्वेदिक उपायों के बारे में…

आचार्य बालकृष्ण के टिप्स की ये खबर भी पढ़ें- Acharya Balkrishna Tips: वजन घटाने वालों के लिए रामबाण है ये सब्जी, आचार्य बालकृष्ण ने बताया इसे खाने का ये सही तरीका

Acharya Balkrishna Tips: ये पौधा है रामबाण

आचार्य बालकृष्ण की मानें तो निर्गुण्डी का पौधा टिटनेस के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. आचार्य बालकृष्ण की मानें तो अगर किसी भी व्यक्ति को चोट लग जाती है और टिटनेस होने की संभावाना है तो निर्गुण्डी के पत्तों का रस निकालें और 2-2 चम्मच रस रोजाना कुछ दिनों तक सुबह-सुबह सेवन करें. अगर आप कुछ दिनों तक नियमित ऐसा करते हैं तो आपका घाव जल्द ठीक होगा और टिटनेस की संभावना भी खत्म हो जाएगी.

आचार्य बालकृष्ण के टिप्स की ये खबर भी पढ़ें- Acharya Balkrishna Tips: आचार्य बालकृष्ण के इन घरेलू नुस्खों से ठीक हो जाएगी पुरानी से पुरानी कब्ज

आचार्य बालकृष्ण के टिप्स की ये खबर भी पढ़ें- Acharya Balkrishna Tips : आचार्य बालकृष्ण ने बताया खाली पेट इन पत्तियों को चबाने से कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर

 

Patanjali balkrishna Acharya Balkrishna Tips
      
Advertisment