New Update
/newsnation/media/media_files/aOJy7A4RyXA8C9u7Zz5G.png)
Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Online Stocking Alert: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो-वीडियो अपलोड करने से पहले आप इसकी जांच कर ले की उसमें आपकी कोई पर्सनल जानकारियां शामिल ना हो. नहीं तो इन्हीं का उपयोग कर स्कैमर्स और हैकर्स आपको ब्लैकमेल कर सकते है.
Social Media
Online Stocking Alert: आजकल हमारा ज्यादातर समय अपने स्मार्टफोन के साथ बीत रहा है. इस दौरान हम अपने फोन पर सोशल मीडिया के साथ कई अन्य ऐप्स का इस्तेमाल करते रहते है. हममें से बहुत से लोगों को अपने स्मार्टफोन से फोटो वीडियो क्लिक कर उनकों सोशल मीडिया पर अपलोड करने का शौक होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि आपका यह शौक कभी आपके लिए बड़ी परेशानी खड़ा कर सकता है? आप इसके कारण ऑनलाइन सेल्फी स्टॉकिंग का शिकार बन सकते है. हम यहां आपको इसी स्टॉकिंग का शिकार बनने से बचने का उपाय बता रहें है. इसके साथ हम आपको इसकी गंभीरता से भी रूबरू कराने जा रहें है.
दरअसल, कई बार हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे फोटो-वीडियो अपलोड कर देतें है, जिसमें हमारी कई पर्सनल जानकारियां शामिल होती है. जो इन स्टॉकर्स के लिए मददगार साबित होती है. वो हमारी इन फोटो और वीडियो के जरिए हम पर नज़र रखते है. और बाद में इन्हीं का उपयोग कर स्कैमर्स और हैकर्स हमें ब्लैकमेल करते है. चुकी उनके पास हमरे द्वारा अपलेड की गई फोटो से हमारी लोकेशन, फोटो का टाइम और कई जानकारियां पहले से होती है. इसलिए उनको हमारे बारे में सब चीजों पहले से पता होती है. जिससे वो हमको अपने जाल में फसाने में कामयाब हो जाते है.
स्कैमर्स और हैकर्स के पास अपनी जानकारी हमने खुद दी है. कई बार जब हम फोन में फोटो-वीडियो बनाते हैं, तो हमारे फोन का जीपीएस ऑन रह जाता है. जिससे उस फोटो-वीडियो के साथ उसकी latitude and longitude और लोकेशन भी चली जाती है. इससे स्कैमर/फॉडस्टर को पता चल जाता है कि आप कब कहां हैं और क्या कर रहे हैं. ऐसे में आपको फोटो-वीडियो क्लिक करते टाइम और उनको अपलोड करते टाइम कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है. इसके लिए आप फोटो-वीडियो क्लिक करते समय और ऑनलाइन अपलोड करते टाइम अपने फोन का जीपीएस बंद रखें. यह एक फीचर आपको फ्रॉडस्टर्स से बचा सकता है. इसके साथ आप कुछ और प्राइवेसी सेटिंग्स को चेंज या बदल कर ऑनलाइन स्टॉकिंग से बच सकते है.
1. ऑनलाइन फ्राड से बचने के लिए आप अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूरी जानकारी देने से बचे.
2. आप अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल की केवल वही जानकारी शेयर करें जिससे आपको नुकसान ना हो.
3. आप अपनी पोस्ट के भी केवल उन लोगों के साथ साझा करें जिन्हें आप जानते हैं.
4. इसके साथ आप कोशिश करें की जब आप फोटो या वीडियो अपलोड करें तो उसमें लोकेशन टैग न लगाएं.
5. इसके साथ अपने फोटो के बैकग्राउंड से भी लोकेशन वाली जगहों को इग्नोर करें.
6. बच्चों की स्कूल के नाम या यूनिफॉर्म के साथ की फोटो अपलोड करने से बचें.