Virat और Anushka के हाथ में दिखने वाला क्या है यह डिवाइस , इस खास चीज में आता है काम

Digital Japmala: विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट फॉर्मेट में संन्यास की घोषण की थी. वहीं हाली ही में दोनों वृंदावन में श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के केली कुंज आश्रम में नजर आए है. जहां उनके हाथ में एक डिवाइस देखा गया है.

Digital Japmala: विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट फॉर्मेट में संन्यास की घोषण की थी. वहीं हाली ही में दोनों वृंदावन में श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के केली कुंज आश्रम में नजर आए है. जहां उनके हाथ में एक डिवाइस देखा गया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Virat और Anushka

Virat और Anushka Photograph: (social media)

Digital Japmala:  टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा वृंदावन में श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के केली कुंज आश्रम में नजर आए है. दोनों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. जिसमें उन्हें श्री प्रेमानंद महाराज जी से आशीवार्द लेते हुए देखा गया है. वहीं इस दौरान दोनों के हाथ में एक पिंक कलर का छोटा-सा डिवाइस देखा गया है. जिसे लेकर फैंस के मन में अलग-अलग सवाल उठ रहे हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं वहीं यह किस काम आता है. वो भी बताते हैं. 

Advertisment

डिजिटल डिवाइस

प्रेमानंद महाराज से मुलाकात के दौरान विराट और अनुष्का शर्मा के हाथ में एक पिंक कलर का खास डिवाइस दिखाई दिया. जिसके बाद हर कोई जानना चाहता हैं कि आखिर ये डिवाइस क्या है और ये किस काम में आता है. दरअसल, ये एक टैली काउंटर है, जो कि डिजिटल तरीके से नाम जपने के काम आता है.  जो लोग नाम जप करते हैं वह माला से नाम जप करते हैं लेकिन विराट और अनुष्का टैली काउंटर से नाम जपते नजर आ रहे हैं. 

क्या है डिजिटल जपमाला?

डिजिटल जपमाला एक इलेक्ट्रॉनिक टैली काउंटर है जिसे मंत्र पाठ या प्रार्थनाओं की गिनती करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो मनके की माला के समान है. यह मंत्र के जाप या प्रार्थना के रिपीटेशन की संख्या को ट्रैक करने का एक तरीका प्रदान करता है. यह पोर्टेबल भी है, खासकर उन लोगों के लिए जो यात्रा करते हैं और रिपीटेशन की सटीक ट्रैकिंग नहीं कर पाते हैं. वहीं यह आपको ऑनलाइन 200 रुपये तक मिल जाएगा. 

108 मालाओं की एक माला

ऐसा माना जा रहा है कि दोनों ने खुद को भक्ति में डुबो लिया है क्योंकि जपमाला धारण करने के साथ जिम्मेदारियां भी आती हैं. गुरु के अनुसार, एक व्यक्ति को प्रतिदिन 108 मालाओं की एक माला पूरी करनी होती है. यह तब हो सकता है जब कोई व्यक्ति जिम्मेदारियों से मुक्त हो या किसी सामाजिक समारोह में भाग न ले जो उसका समय ले.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Virat Kohli Anushka sharma Virat Kohli Anushka Sharma Premanand Maharaj Virat Kohli Retirement Digital Japmala tally counter virat kohli digital Japamala premanand maharaj ashram
      
Advertisment