/newsnation/media/media_files/2025/07/07/panchayat-5-2025-07-07-16-59-47.jpg)
Panchayat 5
Panchayat 5 Announcement: अमेजन प्राइम की फेमस वेब सीरीज ‘पंचायत’ का हाल ही में सीजन 4 रिलीज किया गया था. जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया. इन दिनों चारों ओर इसकी ही चर्चा की जा रही है. ऐसे में अब लोग यह जानने के लिए एक्साइटेड है कि इसका पांचवा सीजन कब आएगा. लेकिन अब मेकर्स ने अपने फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है और पंचायत के 5वें सीजन का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है. साथ ही ये भी एलान कर दिया है कि ये शो कब आएगा.
पंचायत 5 का पोस्टर आया सामने
पंचायत के मेकर्स ने सीजन 5 (Panchayat 5) की अनाउंसमेंट कर दी है. ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इस सीरीज के अगले सीजन का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है. जिसमें सचिव जी और बनराकस की मंडली बिनोद को कुर्सी पर उठाए हुए नजर आ रही है, इसे देखकर लग रहा है कि पंचायत 5 में उप प्रधानी को लेकर लड़ाई देखने को मिलेगी. वहीं, ये भी पता चलेगा कि बिनोद का उपप्रधानी का सपना पूरा होता है या नहीं.
कब आएगा नया सीजन?
पंचायत सीजन 5 के नए पोस्ट के साथ मेकर्स ने इसके रिलीज का भी एलान कर दिया है. साथ ही बताया गया है कि अगले साल 2026 में पंचायत 5 को प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- 'हाई 5, फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए.' । हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट आना बाकी है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले साल जुलाई के पहले सप्ताह या फिर जून के आखिरी वीक में इसे अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- अपने बच्चों के फेवरेट हीरो नहीं हैं संजय दत्त, जानें किन यंग एक्टर्स के फैन हैं शाहरान और इकरा