Sanjay Dutt Kids Favourite Hero: बॉलीवुड के 'बाबा' कहे जाने वाले एक्टर संजय दत्त बीते चार दशक से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. संजय आज भी अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल जीत रहे हैं. चाहे वो हीरो का रोल हो या फिर विलेन का संजय हर एक रोल में फिट बैठते हैं. हाल ही में एक्टर को अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 में देखा गया था. लेकिन क्या आपको पता है कि अपनी दमदार पर्सनैलिटी और एक्टिंग के लिए फेमस संजय की फिल्मों को उन्हीं के बच्चे पसंद नहीं करते हैं. बल्कि उनका फेवरेट हीरो कोई और है. इस बारे में संजय ने खुद बताया है.
कौन हैं संजय के बच्चों के फेवरेट
हाल ही में संजय दत्त ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को इंटरव्यू दिया था. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके बच्चे भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्मों में एंट्री करेंगे. तो इस पर उन्होंने कहा- 'वे फिल्में देखते हैं, लेकिन मैं उनका फेवरेट एक्टर नहीं हूं और यह ठीक है. उन्हें टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और यंग एक्टर्स पसंद है, जो अच्छी बात है.' इस दौरान संजय ने ये भी कहा कि वह अपने बच्चों को फ़िल्म या किसी अन्य क्षेत्र में अपना करियर बनाने का फैसला करने से पहले उन्हें एजुकेशन पूरी करने और यूनिवर्सिटी जाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.
ये एक्टर्स भी हैं पसंद
इससे पहले भी संजय कई इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि उनके दोनों बच्चे शाहरान और इकरा टाइगर श्रॉफ के फेन हैं. इतना ही नहीं, उनके बच्चों को केजीएफ एक्टर यश और वरुण धवन भी काफी ज्यादा पसंद है. संजय ने ये भी कहा कि उन्हें अपनी बच्चों की पसंद पर काफी ज्यादा प्राउड फील होता है. संजय दत्त के अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताए तो वो जल्द ही प्रभास के साथ तेलुगु फिल्म द राजासाब और कन्नड़ फिल्म केडी-द डेविल में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वो बागी 4 और रणवीर सिंह संग फिल्म धुरंधर में भी नजर आएंगे. जिसका हाल ही में फर्स्ट लुक जारी किया गया है. ये फिल्म इस साल 5 दिसंबर को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- मरने से पहले इस एक्ट्रेस को बददुआ दे गई थी मां, अब हसीना रो-रोकर बोलीं, 'तिल-तिल मर रहीं हूं'