New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/07/bobby-darling-mother-had-cursed-her-before-dying-now-actress-cried-and-said-am-dying-bit-by-bit-2025-07-07-14-43-50.jpg)
Actress On Her Mother
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Actress On Her Mother: हाल ही में एक एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि मैं अपनी मां की मौत के लिए जिम्मेदार हूं.
Actress On Her Mother
Bobby Darling News: इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियां में आ जाते हैं. इस बीच हाल ही में बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने जो कहा है वो सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. चलिए हम आपको उनका नाम और उन्होंने क्या कहा इसके बारे में बताते हैं.
दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनका नाम है बॉबी डार्लिंग. जी हां, बॉबी डार्लिंग इन दिनों लगातार खबरों में बनी हुईं हैं. इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं. इसके साथ ही बॉबी ने अपनी मां की मौत को लेकर भी खुलकर बात की, जिसके दौरान वो फूट-फूटकर रोते हुए नजर आईं.
आपको बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में मां के बारे में बात करते हुए बॉबी डार्लिंग रोने लगीं. वहीं उन्होंने रोते-रोते कहा, 'सॉरी मॉम मैं क्या करती. कोई समझ नहीं पाया. आप भी समझ नहीं पाईं. क्या करती. आप तो चली गईं ऊपर. मैं यहां रह गई. दुनिया को मैं फेस कर रही हूं. मैं अकेले लड़ाई लड़ रही हूं. मैं क्या करूं. भगवान ने मुझे क्यों ऐसा बनाया. मेरी तो कोई गलती नहीं है.'
इसके आगे बात करते हुए बॉबी डार्लिंग ने कहा, 'मुझे बहुत दुख है. मुझे साथ में ये भी गिल्ट है, मुझे लगता है कि मैं अपनी मां की मौत के लिए जिम्मेदार हूं. मैं जिम्मेदार हूं. प्लीज मॉम. मैं घर से मम्मी की जूलरी चुराकर भाग गई थी. मैंने उसको चांदनी चौक में जाकर बेच दिया. तो मुझे पता नहीं था कि जूलरी कैसे बेचते हैं. वो मेरी मम्मी की वेडिंग जूलरी थी. मैंने वो बेच दी. मुझे 30 हजार मिले थे. पापा ने मुझे बताया था, जब मैं फॉरेन से वापस आई थी कि तेरी मम्मी के मुंह से ये निकला था कि तेरा नाश हो जाए. पापा ने कहा था कि उसे बद्दुआ मत दे. लेकिन मम्मी के मुंह से ये ही निकला था कि मेरा सत्यानाश हो जाए. देखो हो गया.'
इसके आगे उन्होंने कहा, 'फिर मैं हॉन्गकॉन्ग चली गई थी. मैंने वहां से मम्मी को फोन किया था और उनसे कहा था कि मम्मी मैं ठीक हूं. मुझे अआप्की बहुत याद आती है. मैं आपकी मार और खाना बहुत याद करती हूं. मम्मी मेरे गम में थीं. उनकी किडनी डैमेज हो गई थी मेरी मां मेरे गम में चली गई. मैं मेरी मां की मौत के लिए जिम्मेदार हूं. मैंने उन्हें मारा है. मां मुझे माफ कर दो. मैं तिल तिल करके मर रही हूं. मुझे नींद नहीं आती है रात में. मुझे माफ कर दो. मैं अपने पिता से करीब नहीं थी. मैं उनसे नफरत करती थी.'
ये भी पढ़ें: भारती सिंह को जन्म नहीं देना चाहती थीं उनकी मां, कॉमेडियन की मम्मी ने खुद किया ये खुलासा