भारती सिंह को जन्म नहीं देना चाहती थीं उनकी मां, कॉमेडियन की मम्मी ने खुद किया ये खुलासा

Bharti Singh Mother: भारती सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वहीं हाल ही में उनकी मां ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप भी दांग रह जाएंगे

Bharti Singh Mother: भारती सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वहीं हाल ही में उनकी मां ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप भी दांग रह जाएंगे

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
Bharti Singh mother did not want to give birth to bharti mother herself revealed this

Bharti Singh Mother

Bharti Singh Mother: इन दिनों टीवी पर चल रहा शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' लोगों को खूब पसंद आ रह है. जी हां, शो में आए दिन नई-नई डिश के साथ कॉमेडी का तड़का देखने को मिलता है. वहीं 'लाफ्टर शेफ्स 2' में हाल ही में कॉमेडी की क्वीन भारती सिंह का बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसमें भारती की पूरी फेमिली भी शामिल हुई थी. इसके साथ ही शो के सेट पर उनकी मां भी पहुंची थीं. 

Advertisment

वहीं जब सेट पर भारती ने अपनी मां को देखा तो वो हैरान रह गईं, क्योंकि वो काफी समय से से बीमार चल रही हैं और बेड रेस्ट पर थीं. वहीं इस दौरान भारती सिंह की मां ने एक खुलासा किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया और वो भारती को पैदा करना नहीं चाहती थीं. तो चलिए हम आपको इसके बाजरे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

बर्थडे सेलिब्रेशन में बनी थी भारती की फेवरेट डिश 

बता दें, भारती के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान शो में उनकी फेवरेट डिश शेफ हरपाल ने सभी से बनवाई. इसके साथ ही, इंडस्ट्री के कई खास लोगों ने भारती को वीडियो मैसेज के जरिए बधाई दी. वहीं जब भारती की मां आईं तो हर कोई खुश हो गया. राहुल ने भारती की मां से पूछा कि जब वो प्रेग्नेंट थीं तो उन्होंने क्या खाया था.

भारती को पैदा नहीं करना चाहती थीं उनकी मां

राहुल के सवाल का जवाब देते हुए हुए भारती की मां ने कहा, 'भारती के टाइम मैंने बहुत कुछ खाया पिया, भागी-दौड़ी, लेकिन मुझे चाहिए नहीं थी वो, क्योंकि ये तीसरी थी. मैंने इसको अकेले पैदा किया है. बिना किसी डॉक्टर और नर्स के.' इस दौरान कृष्णा ने मजाक में कहा- 'डॉक्टर ने भी इसे दुनिया में लाने से मना कर दिया था.' 

वहीं ये सब देखकर भारती काफी खुश हुईं और उन्होंने सबका शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा- मैंने कभी अपना बर्थडे ऐसे सेलेब्रेट नहीं किया है. मेरा परिवार, मेरे इंडस्ट्री के दोस्त, मेरी लाफ्टर शेफ्स फैमिली और मेरा गोला सभी सेट पर एक जगह हैं. ये किसी जादू से कम नहीं है.  लाफ्टर शेफ्स की टीम ने मुझे एक ऐसा दिन दिया है, जो हमेशा मेरे दिल में रहेगा. 

ये भी पढ़ें: दिलीप कुमार के निधन से पहले घर में गूंज रही थी ऐसी आवाज, सायरा बानो ने याद की वो शाम

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Bharti Singh हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Bharti Singh Career Bharti Singh family Laughter Chefs 2 Bharti Singh Mother
      
Advertisment