New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/07/dipiak-arun-2025-07-07-17-20-44.jpg)
Dipika Chikhlia-Arun Govil
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Dipika Chikhlia on Arun Govil Dasarath Role: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ पर अरुण गोविल दशरथ का रोल प्ले कर रहे हैं. ऐसे में उनकी को-स्टार रही दीपिका चिखलिया ने इस पर रिएक्ट किया है.
Dipika Chikhlia-Arun Govil
Dipika Chikhlia on Arun Govil Dasarath Role: रणबीर कपूर की फिल्म रामायण (Ramayan) इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल ही में फिल्म की थोड़ी सी झलक देखने को मिली थी. जिसमें कई स्टार्स का नाम रिवील किया गया था कि कौन किस किरदार में नजर आने वाला है. ऐसे में रामानंद सागर के फेमस शो ‘रामायण’ में राम का किरदार निभा चुके एक्टर अरुण गोविल फिल्म में दशरथ के कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं. ऐसे में अब टीवी की सीता दीपिका चिखलिया ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
टीवी पर सीता बन लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) हाल ही में नितेश तिवारी की ‘रामायण’ पर दशरथ के किरादर पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने कहा- 'उन्हें (अरुण गोविल) राम के अलावा किसी दूसरे रोल में देखना, पता नहीं, क्या कहूं. मैंने उन्हें बतौर राम ही देखा है और खुद को सीता के रोल में. मेरे लिए उन्हें दशरथ के रोल में देखना थोड़ा अजीब लगता है. लेकिन मेरे ख्याल से ये अरुण की अपनी चॉइस है. लोग कैसा महसूस करेंगे उन्हें दशरथ बने देखना, ये बेहद पर्सनल फीलिंग होगी. किसी किरदार की इमेज तोड़ना बेहद मुश्किल होगा. अगर आपने राम का रोल किया है, तो फिर आप ही राम हैं.'
वहीं, दीपिका चिखलिया ने नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में ऑफर ना मिलने पर भी बात की. उन्होंने कहा- 'मेकर्स ने मुझे एक बार फिल्म में काम करने के बारे में पूछने की जहमत भी नहीं उठाई. हालांकि मैं सीता के अलावा किसी और भूमिका को निभाने के लिए तैयार भी नहीं होतीं, क्योंकि मैं खुद को सीता के अलावा किसी और दूसरे रोल में देखने की कल्पना नहीं कर सकती हूं.' वहीं, एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि अगर महाभारत या शिव पुराण में उन्हें कोई रोल दिया जाता है, तो वो इसके बारे में सोच सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Panchayat 5 की रिलीज का हुआ एलान, मेकर्स ने कहा- 'फुलेरा वापस आने की तैयारी कर लीजिए'