अपने राम को दशरथ बनता देख खुश नहीं हैं टीवी की सीता, बोलीं- 'थोड़ा अजीब लगता है'

Dipika Chikhlia on Arun Govil Dasarath Role: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ पर अरुण गोविल दशरथ का रोल प्ले कर रहे हैं. ऐसे में उनकी को-स्टार रही दीपिका चिखलिया ने इस पर रिएक्ट किया है.

Dipika Chikhlia on Arun Govil Dasarath Role: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ पर अरुण गोविल दशरथ का रोल प्ले कर रहे हैं. ऐसे में उनकी को-स्टार रही दीपिका चिखलिया ने इस पर रिएक्ट किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
dipiak arun

Dipika Chikhlia-Arun Govil

Dipika Chikhlia on Arun Govil Dasarath Role: रणबीर कपूर की फिल्म रामायण (Ramayan) इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल ही में फिल्म  की थोड़ी सी झलक देखने को मिली थी. जिसमें कई स्टार्स का नाम रिवील किया गया था कि कौन किस किरदार में नजर आने वाला है. ऐसे में  रामानंद सागर के फेमस शो ‘रामायण’ में राम का किरदार निभा चुके एक्टर अरुण गोविल फिल्म में  दशरथ के कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं. ऐसे में अब टीवी की सीता दीपिका चिखलिया ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.

Advertisment

एक्टर के रोल से खुश नहीं दीपिका

टीवी पर सीता बन लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia)  हाल ही में नितेश तिवारी की ‘रामायण’ पर दशरथ के किरादर पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने कहा- 'उन्हें (अरुण गोविल) राम के अलावा किसी दूसरे रोल में देखना,  पता नहीं, क्या कहूं. मैंने उन्हें बतौर राम ही देखा है और खुद को सीता के रोल में. मेरे लिए उन्हें दशरथ के रोल में देखना थोड़ा अजीब लगता है. लेकिन मेरे ख्याल से ये अरुण की अपनी चॉइस है. लोग कैसा महसूस करेंगे उन्हें दशरथ बने देखना, ये बेहद पर्सनल फीलिंग होगी. किसी किरदार की इमेज तोड़ना बेहद मुश्किल होगा. अगर आपने राम का रोल किया है, तो फिर आप ही राम हैं.'

एक्ट्रेस को नहीं मिला ऑफर

वहीं,  दीपिका चिखलिया ने  नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में ऑफर ना मिलने पर भी बात की. उन्होंने कहा- 'मेकर्स ने मुझे एक बार फिल्म में काम करने के बारे में पूछने की जहमत भी नहीं उठाई. हालांकि मैं सीता के अलावा किसी और भूमिका को निभाने के लिए तैयार भी नहीं होतीं, क्योंकि मैं खुद को सीता के अलावा किसी और दूसरे रोल में देखने की कल्पना नहीं कर सकती हूं.' वहीं, एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि अगर महाभारत या शिव पुराण में उन्हें कोई रोल दिया जाता है, तो वो इसके बारे में सोच सकती हैं.

ये भी पढ़ें-  Panchayat 5 की रिलीज का हुआ एलान, मेकर्स ने कहा- 'फुलेरा वापस आने की तैयारी कर लीजिए'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ramayan Ranbir Kapoor Arun Govil latest entertainment news latest news in Hindi arun govil as ram dipika chikhlia dipika chikhlia as sita मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment