Prithvi Shaw: टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने अपनी घरेलू टीम मुंबई को छोड़कर महाराष्ट्र में शामिल हो गए हैं. बता दें कि शॉ मुंबई की टीम से भी बाहर चल रहे थे. उनकी फिटनेस को लेकर टीम में जगह नहीं मिली रही थी, जिसकी वजह से उन्होंने ये फैसला किया है. अब वो अब 2025-26 के घरेलू सीजन में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलेंगे पृथ्वी शॉ
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करने वाले रुतुराज गायकवाड़ घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की कप्तानी करते हैं. अब पृथ्वी शॉ उनके साथ खेलते नजर आएंगे. गायकवाड़ के साथ पृथ्वी शॉ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. अब शॉ की नजर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम में वापसी करने पर होगी. इसके अलावा वो आईपीएल 2026 में भी वापसी करना चाहेंगे, क्योंकि IPL 2025 के ऑक्शन में वो अनसोल्ड रहे थे, लेकिन इसके लिए पृथ्वी शॉ को काफी मेहनत करनी होगी. अब देखने वाली बात होगी कि अपनी नई टीम महाराष्ट्र के पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन कैसा रहता है.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पृथ्वी शॉ का रिकॉर्ड
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पृथ्वी शॉ का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उन्होंने अब तक 58 मैचों में खेलते हुए 46.02 की औसत से कुल 4556 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 18 अर्धशतक शामिल है. लिस्ट ए की बात करें तो पृथ्वी शॉ ने 65 मैचों में 55.72 की औसत से 3399 रन बनाए हैं. जबकि टी20 फॉर्मेट में 117 मैचों में 25.01 की औसत से कुल 2902 रन बनाए हैं. शॉ अगर डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो Team India में उनकी वापसी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बिहारी बाबू को पसंद है विदेशी धरती, इंग्लैंड में जीत से पहले ऑस्ट्रेलिया में Team India को हार से बचाया
यह भी पढ़ें: Wiaan Mulder Triple Century: वियान मुल्डर ने तिहरा शतक लगाकर रचा इतिहास, बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड