/newsnation/media/media_files/2025/03/16/9OYcB0Z1eQD253w6uhoY.jpg)
Photograph: (Social Media)
सोशल मीडिया पर एक ग्लैमरस हसीना अनुष्का सेन की फोटोज वायरल हो रही हैं. समंदर के किनारे इस हसीना ने मोनोकिनी पहनकर ऐसा जलवा बिखेरा है कि फैंस की निगाहें हट नहीं रही हैं. कभी बिकिनी तो कभी रेत पर लेटे हुए कातिलाना पोज. हर तस्वीर में हुस्न का तूफान नजर आ रहा है.
ब्लू मोनोकिनी में समंदर की रानी
/newsnation/media/media_files/2025/03/16/bCFqfImbqIoedgAgm5qL.jpg)
ब्लू कलर की डीप कट मोनोकिनी पहने इस हसीना ने बीच पर जब स्टाइलिश पोज दिए तो हर कोई बस देखता ही रह गया. खुले बालों में इनकी अदाएं और भी जानलेवा लगीं.
पानी में खेलते हुए दिखा हुस्न का मस्तीभरा अंदाज
/newsnation/media/media_files/2025/03/16/pRspHZknxa9W5DUdCyuD.jpg)
इस फोटो में हसीना समंदर की लहरों के साथ खेलती नजर आईं. वॉटर स्प्लैशिंग करते हुए उन्होंने ऐसा अंदाज दिखाया कि इंस्टा पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई.
रेत पर लेटीं और फ्लॉन्ट किया फिगर
/newsnation/media/media_files/2025/03/16/j8c9TrG9OeMtOn7ru3wG.jpg)
एक तस्वीर में हसीना रेत पर लेटी हुई नजर आईं. इस अंदाज में उन्होंने अपने टोन्ड फिगर को शानदार तरीके से फ्लॉन्ट किया. यूजर्स उनकी अदाओं की तारीफ करते नहीं थक रहे.
ये भी पढ़ें: जन्मदिन पर विशेष: करोड़ों की कारें, लग्जरी लाइफस्टाइल और एक गाने की इतनी फीस लेते हैं यो यो हनी सिंह
प्रिंटेड मोनोकिनी में गजब का स्टनिंग लुक
/newsnation/media/media_files/2025/03/16/USnEg4k8uc2oSrDCEq70.jpg)
क्लासिक प्रिंटेड मोनोकिनी में भी ये हसीना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. सनग्लासेस और खुले बालों के साथ उन्होंने बीच लुक को परफेक्ट बना दिया.
ये भी पढ़ें: ‘शराब पीकर लोगों को मार डाला और सोचते हैं बच जाएंगे', वडोदरा हादसे पर छलका जान्हवी कपूर का गुस्सा
बिकिनी में पूल साइड मस्ती
/newsnation/media/media_files/2025/03/16/kpM5hmipsvC8fqGrnTqs.jpg)
पहले भी इस हसीना ने व्हाइट एंड ब्लू बिकिनी में पूल साइड से अपनी तस्वीरें शेयर की थीं. इस लुक में उन्होंने बोल्डनेस और एलिगेंस का ऐसा कॉम्बिनेशन दिखाया कि फैंस ने उन्हें 'मर्मेड' कहकर पुकारा था.
कमेंट्स में बजी तारीफों की गूंज
इन तस्वीरों पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कोई उन्हें 'समंदर की रानी' कह रहा है तो कोई उनके स्टाइल को ‘सुपरहॉट’ बता रहा है. यकीनन, इस हसीना ने अपनी लेटेस्ट फोटोज से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.
ये भी पढ़ें: अंकिता की छाती पर रंग लगाते दिखे आमिर अली, वीडियो देख लोगों ने कहा असभ्य और शर्मनाक