वरुण-जाह्नवी की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की नई रिलीज डेट आई सामने, शूटिंग सेट से होली सेलिब्रेशन भी वायरल

Varun Dhawan Janhvi Kapoor Upcoming Film: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की नई रिलीज डेट घोषित कर दी गई है. फिल्म में होली सॉन्ग की शूटिंग BTS क्लिप भी वायरल हो रही है. जानिए फिल्म से जुड़ी पूरी अपडेट

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Varun Dhawan Janhvi Kapoor Upcoming Film

Photograph: (Social Media)

Varun Dhawan Janhvi Kapoor Upcoming Film: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ अब 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले इसे 18 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाना था, लेकिन प्रोडक्शन से जुड़ी कुछ वजहों से डेट आगे बढ़ा दी गई.

Advertisment

शूटिंग सेट से होली सॉन्ग का धमाल

इस बीच फिल्म की टीम ने शूटिंग के दौरान की एक मजेदार BTS वीडियो भी शेयर की है. वरुण धवन ने एक रील पोस्ट की जिसमें वह और मनीष पॉल पूरी तरह से रंगों में रंगे नजर आए. वीडियो में मनीष कहते दिखे- 'VD तूने सबसे ज्यादा कर दिया... ये मेरा वीडियो बना रहा है, इसको देख लो." इसके बाद कैमरा वरुण की ओर जाता है, जो बिना शर्ट के डांस कर रहे हैं. वरुण कहते हैं- 'VD हाउस पार्टी... इसी तरह से हम ये गाना शूट कर रहे हैं. बहुत रंग लग गया है.'

वरुण ने पोस्ट के साथ लिखा- 'Happy Holi... सेट से सीधा विश कर रहा हूं. जल्दी ही सुनिए हमारा नया होली सॉन्ग.'

वरुण-जाह्नवी की दूसरी फिल्म साथ में

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' वरुण और जाह्नवी की दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों 'बवाल' में साथ नजर आ चुके हैं. इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था, वहीं नई फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं शशांक खेतान, जिन्हें 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'धड़क' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

सपोर्टिंग कास्ट भी दमदार

फिल्म में वरुण-जाह्नवी के अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अक्षय ओबेरॉय, अभिनव शर्मा, मनीष पॉल और मनीनी चड्ढा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.

करण जौहर के प्रोडक्शन की है फिल्म

यह फिल्म करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान के प्रोडक्शन में बन रही है.

ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही 'छावा', रणबीर की 'एनिमल' को पछाड़ विक्की कौशल ने रचा इतिहास

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi latest entertainment news janhvi Kapoor Manish Paul manish paul news Varun Dhawan Upcoming Movie
      
Advertisment