बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' (Chhaava) ने धमाल मचा दिया है. होली के मौके पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और अब यह रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' (Animal) को पछाड़ चुकी है. 29वें दिन 'छावा' की कुल कमाई 559.68 करोड़ रुपये पहुंच गई है जबकि 'एनिमल' की नेट कमाई 554 करोड़ रुपये तक सिमट गई थी.
बॉलीवुड की तीसरी सबसे बड़ी हिट बनी 'छावा'
इतनी शानदार कमाई के साथ 'छावा' अब बॉलीवुड की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इससे यह साफ है कि दर्शकों को न सिर्फ फिल्म की कहानी पसंद आई, बल्कि विक्की कौशल का अभिनय भी उन्हें खासा प्रभावित कर गया.
ये भी पढ़ें: क्लीन-शेव लुक में लौटे सलमान खान, ‘सिकंदर’ की शूटिंग खत्म होते ही सोशल मीडिया पर छा गए सुपरस्टार
'एनिमल' को पछाड़ते हुए आगे निकली विक्की की फिल्म
रणबीर कपूर की 'एनिमल' एक समय पर बॉक्स ऑफिस की टॉप फिल्म मानी जा रही थी. लेकिन विक्की कौशल की 'छावा' ने चुपचाप अपनी पकड़ मजबूत की और धीरे-धीरे कमाई में आगे निकल गई. खास बात यह रही कि 'छावा' ने होली जैसे फेस्टिव मौके पर अपनी कमाई में बूस्ट दर्ज कराया और 'एनिमल' की लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया.
ये भी पढ़ें: आमिर खान से लेकर ऋतिक रोशन तक बाल रंगने की उम्र में प्यार का रंग चढ़ा रहे ये स्टार, लंबी है लिस्ट आप भी देखिये
दर्शकों का दिल जीत गई 'छावा'
फिल्म की सफलता से यह भी साबित हो गया कि कंटेंट ही किंग है. 'छावा' की मजबूत स्क्रिप्ट, दमदार प्रदर्शन और दर्शकों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया इसकी सफलता की असली वजह है. विक्की कौशल की फैन फॉलोइंग में भी इस फिल्म के बाद जबरदस्त इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें: 'क्रिश 4' के 700 करोड़ के बजट ने अटकाया पेंच, अब 2026 में बनेगी फिल्म, टीम में भी हुआ बदलाव
ये भी पढ़ें: ऋतिक रोशन को इस हाल में देख भावुक हुए फैंस, इस एक्टर के अंतिम समारोह में दिखाई दिए थे अभिनेता