ऋतिक रोशन को इस हाल में देख भावुक हुए फैंस, इस एक्टर के अंतिम समारोह में दिखाई दिए थे अभिनेता

Hrithik Roshan in Deb Mukherjee Funeral: एक्टर ऋतिक रोशन, देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में बैसाखी के सहारे लंगड़ाते हुए पहुंचे. पैर की चोट के बावजूद उनकी मौजूदगी ने फैंस को भावुक और चिंतित कर दिया है.पढ़िए पूरी खबर

Hrithik Roshan in Deb Mukherjee Funeral: एक्टर ऋतिक रोशन, देब मुखर्जी के अंतिम संस्कार में बैसाखी के सहारे लंगड़ाते हुए पहुंचे. पैर की चोट के बावजूद उनकी मौजूदगी ने फैंस को भावुक और चिंतित कर दिया है.पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Deb Mukherjee Funeral  Image

देब मुखर्जी को अंतिम विदाई देने पहुंचे ऋतिक रोशन Photograph: (Social Media)

Hrithik Roshan in Deb Mukherjee Funeral : फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हुईं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहे ऋतिक रोशन. 'वॉर' एक्टर को जब अंतिम संस्कार में बैसाखी के सहारे चलते देखा गया तो फैंस चौंक गए. ऋतिक की इस हालत को देखकर सभी को चिंता सताने लगी कि आखिर उनके पैर को क्या हुआ.

पैर में चोट के बावजूद ऋतिक रोशन ने निभाया सम्मान

Advertisment

देब मुखर्जी के अंतिम दर्शन के लिए ऋतिक रोशन जिस हालत में पहुंचे, वह साफ दिखाता है कि उनके लिए यह रिश्ता कितना अहम था. एक्टर के पैर में चोट है और उन्हें कोहनी की बैसाखी (Crutches) के सहारे चलते हुए देखा गया. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने अंतिम संस्कार में शामिल होकर अपनी श्रद्धांजलि दी. इस दृश्य ने सभी की आंखें नम कर दीं और सोशल मीडिया पर लोग उनकी सराहना करने लगे.

फैंस हुए इमोशनल और परेशान

ऋतिक की यह हालत देखकर फैंस न सिर्फ भावुक हुए बल्कि चिंतित भी हो उठे. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें क्या हुआ है और जल्दी ठीक होने की दुआ की. कुछ ने लिखा कि ऋतिक का इस तरह आना बताता है कि वह कितने जिम्मेदार और संवेदनशील इंसान हैं. उनकी ये तस्वीरें अब तेजी से वायरल हो रही हैं.

देब मुखर्जी का फिल्मी सफर और पारिवारिक विरासत

देब मुखर्जी का जन्म 22 नवंबर 1941 को कानपुर में हुआ था. वह एक प्रतिष्ठित फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता शशधर मुखर्जी 1930 के दशक में 'बॉम्बे टॉकीज' से जुड़े और बाद में 'फिल्मिस्तान स्टूडियो' और 'फिल्मालय' की स्थापना की. उनकी मां सतीदेवी मुखर्जी, अशोक कुमार, किशोर कुमार और अनूप कुमार की बहन थीं.

परिवार की दो पीढ़ियों ने बॉलीवुड को समर्पित किया जीवन

देब मुखर्जी की पहली शादी से उनकी बेटी सुनीता का जन्म हुआ, जो फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर की पत्नी हैं. दूसरी शादी से अयान मुखर्जी का जन्म हुआ जिन्होंने 'वेक अप सिड', 'ये जवानी है दीवानी' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी हिट फिल्में दी हैं. देब मुखर्जी का निधन सिर्फ एक कलाकार का जाना नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है.

देब मुखर्जी की विरासत हमेशा रहेगी जिंदा

अपने योगदान और पारिवारिक विरासत के जरिए देब मुखर्जी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे. ऋतिक रोशन की उपस्थिति ने इस अंतिम विदाई को और भी भावनात्मक बना दिया और यह पल सभी के दिलों में हमेशा के लिए बस गया.

ये भी पढ़ें: गोल्ड स्मगलिंग केस में नया मोड़, रान्या राव के बाद अब ये अभिनेता DRI के शिकंजे में

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Hrithik Roshan मनोरंजन की खबरें bollywood latest news Hrithik Roshan news Deb Mukherjee ayan mukerji father death
Advertisment