गोल्ड स्मगलिंग केस में नया मोड़, रान्या राव के बाद अब ये अभिनेता DRI के शिकंजे में

Ranya Rao Gold Smuggling Case: गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव के बाद अब टॉलीवुड अभिनेता तरुण राज उर्फ विराट कोंडुरु राज DRI की रडार पर आ गए हैं. इस मामले में तेजी से जांच चल रही है और कई नए खुलासे हो रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर

Ranya Rao Gold Smuggling Case: गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव के बाद अब टॉलीवुड अभिनेता तरुण राज उर्फ विराट कोंडुरु राज DRI की रडार पर आ गए हैं. इस मामले में तेजी से जांच चल रही है और कई नए खुलासे हो रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Ranya Rao Gold Smuggling Case

एक्ट्रेस रान्या राव और टॉलीवुड एक्टर तरुण राज Photograph: (Social Media)

Ranya Rao Gold Smuggling Case: गोल्ड स्मगलिंग केस में जहां एक ओर टॉलीवुड एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) का नाम सामने आने से इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया था, वहीं अब इस केस में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की जांच अब टॉलीवुड के अभिनेता तरुण राज उर्फ विराट कोंडुरु राज तक पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि तरुण को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ कई अहम सुराग एजेंसियों के हाथ लगे हैं.

Advertisment

तीन तेलुगु फिल्मों में कर चुके हैं लीड रोल

तरुण राज टॉलीवुड के उभरते सितारे माने जाते हैं जिन्होंने तीन तेलुगु फिल्मों में बतौर लीड एक्टर काम किया है. इंडस्ट्री में उनकी पहचान एक प्रतिभाशाली अभिनेता के रूप में रही है. लेकिन अब उनका नाम एक ऐसे तस्करी रैकेट में सामने आ रहा है, जिससे उनकी छवि को गंभीर नुकसान हो सकता है. रान्या राव के साथ उनकी नजदीकियों को देखते हुए DRI ने उन्हें जांच के दायरे में लिया है.

Ranya Rao Image
एक्ट्रेस रान्या राव और टॉलीवुड एक्टर तरुण राज Photograph: (Social Media)

संदिग्ध गतिविधियों पर DRI की पैनी नजर

सूत्रों के मुताबिक, तरुण राज की कुछ अंतरराष्ट्रीय यात्राएं, संदिग्ध बैंक ट्रांजेक्शन और कुछ कॉल रिकॉर्ड्स जांच एजेंसी के संदेह को और पुख्ता कर रहे हैं. एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह इस रैकेट के सिर्फ सहयोगी हैं या फिर सीधे तौर पर इसमें शामिल थे. रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद से ही यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है और अब जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है.

जमानत याचिका पर टिकी हैं निगाहें

इस बीच तरुण राज की ओर से निचली अदालत में जमानत याचिका दाखिल की गई है जिस पर आज सुनवाई होनी है. यदि कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिलती तो उन्हें लंबे समय तक हिरासत में रहना पड़ सकता है. DRI का कहना है कि जांच अभी शुरुआती दौर में है और आने वाले दिनों में और भी कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं.

फिल्म इंडस्ट्री में खलबली, और नाम हो सकते हैं बेनकाब

टॉलीवुड इंडस्ट्री में यह मामला अब चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गया है. जहां एक तरफ फैंस अपने चहेते सितारों के ऐसे मामलों में शामिल होने से हैरान हैं, वहीं दूसरी ओर इंडस्ट्री के भीतर भी डर का माहौल है. सूत्रों का दावा है कि रान्या राव और तरुण राज के अलावा इस गिरोह में और भी फिल्मी चेहरे शामिल हो सकते हैं जिनकी जांच जारी है.

अब देखने वाली बात होगी कि DRI की जांच किन-किन पर जाकर रुकती है और क्या यह मामला सिर्फ तस्करी तक सीमित है या इसके पीछे कोई बड़ा संगठित नेटवर्क काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें: हेमा मालिनी ने जगन्नाथ पुरी में मनाई फूलों वाली भक्ति भरी होली

DRI investigation Tollywood Tarun Raj smuggling case Ranya Rao news Entertainment News in Hindi gold smuggling case मनोरंजन की खबरें
Advertisment