/newsnation/media/media_files/2025/03/15/OkAvOjPSNYeoqCUSG62Z.jpg)
Photograph: (Social Media)
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने इस बार होली का त्योहार बेहद खास अंदाज में मनाया. उन्होंने ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धा और भक्ति के साथ होली का पर्व मनाया. पीले रंग की सुंदर वेशभूषा में सजी हेमा मालिनी ने होली के पावन अवसर पर अपनी कला और संस्कार का सुंदर संगम प्रस्तुत किया.
Mathura से Puri तक भक्ति का रंग
हेमा मालिनी ने बताया कि वे मथुरा से पुरी आई हैं. उन्होंने कहा कि कल हमने मथुरा में होली मनाई और आज पुरी में इस त्योहार को मना रहे हैं. उन्होंने ओडिशा सरकार, वहां की जनता और केंद्रीय मंत्री संबित पात्रा को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने लोगों से अपील की कि होली को भक्ति भाव से मनाएं और ‘फूलों की होली’ खेलें क्योंकि यह भगवान श्रीकृष्ण का त्योहार है.
#WATCH भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "वे(हेमा मालिनी) मथुरा से जगन्नाथ पुरी आई हैं। कल उन्होंने वृंदावन महोत्सव में हिस्सा लिया और आज वे ओडिशा की परंपराओं का पालन करते हुए पुरी के लोगों के साथ बड़े उल्लास के साथ होली मना रही हैं। उन्होंने फूलों की होली खेली, भगवान जगन्नाथ की… https://t.co/ZV4IUjWCv4pic.twitter.com/zrIlTetouw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2025
भुवनेश्वर में रंगारंग प्रस्तुति से लूटी महफिल
पुरी दौरे के दौरान हेमा मालिनी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित वृंदावन महोत्सव में अपनी खूबसूरत नृत्य प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने ओडिशी और कथक नृत्य की अद्भुत जुगलबंदी से दर्शकों का दिल जीत लिया. यह आयोजन प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया की देखरेख में हुआ जो ओडिशा में होली उत्सव का मुख्य आकर्षण बना.
जगन्नाथ का आशीर्वाद और विशेष सम्मान
हेमा मालिनी को सम्मान स्वरूप संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ की चांदी की कलाकृति भेंट की. इस मौके पर हेमा मालिनी ने कहा कि ओडिशा से उनका पुराना संबंध है और उन्हें यहां आकर हमेशा सुखद अनुभूति होती है. उन्होंने कहा कि यहां की हरियाली और शांति उन्हें बहुत पसंद है.
आदरणीया @dreamgirlhema जी के संग रंगोत्सव के कुछ पल! #HappyHoli#Holi2025pic.twitter.com/tF6QAfkz3C
— Sambit Patra (@sambitswaraj) March 15, 2025
गुरु रतिकांत मोहापात्र से भी मिला आमंत्रण
अपने दौरे के अंत में हेमा मालिनी ने यह भी बताया कि उन्हें श्री श्री यूनिवर्सिटी में प्रस्तुति देने के लिए गुरु रतिकांत मोहापात्र ने आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि वह उनके पुराने मित्र हैं और वह उनके पिता गुरु केलुचरण मोहापात्र से भी अच्छे संबंध रखती हैं.
इस तरह हेमा मालिनी की यह होली न सिर्फ रंगों की बल्कि भक्ति, संस्कृति और कला की अनोखी झलक बन गई.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड सितारों की रंगीन होली, कार्तिक आर्यन से लेकर अनन्या पांडे तक इन सेलेब्स ने रचाए रंगों के संग जश्न